
- डी. कृष्ण राव
कोलकाता। ममता बनर्जी ने नाम लिए बिना अमित शाह-नरेंद्र मोदी की तुलना ‘रावण’ और ‘दैत्य’ से की। कहा- भाजपा वालों के पूरे शरीर पर कालीख पुती है। हमारे परिवार की बहू-बेटियां क्या कोयला दलाली खाएंगी? ममता बनर्जी ने क्रिकेटर मनोज तिवारी, सायनी घोष, राज चक्रवर्ती सहित टॉलीवुड के कई को तृणमूल कांग्रेस में शामिल कराया।
बंगाल विधानसभा इलेक्शन में जरूर खेल होगा। बीजेपी, कांग्रेस और सीपीएम के खिलाफ भी खेल होगा। बंगाल के सारे दल एक तरफ होंगे और तृणमूल कांग्रेस दूसरी तरफ। मैं रहूंगी गोलकीपर। देखते हैं, कौन कितना गोल कर पाता है। आज हुगली के साहागंज में यह आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यह बात कही।
दो दिन पहले इसी मैदान में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित किया था। नरेंद्र मोदी द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब देते हुए ममता ने बिना नाम लिये कहा- हमें तो ये लोग दगाबाज कहते हैं, लेकिन खुद दगाबाज हैं। मोदी को अमेरिका के प्रेसिडेंट ट्रंप से भी खराब बताते हुए उन्होंने कहा- बंगाल में महिलाओं पर अत्याचार नहीं होता, बल्कि भाजपा शासित राज्यों में महिलाओं पर सबसे ज्यादा अत्याचार होता है।
यह भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री ममता ने अमित शाह के आरोपों का दिया करारा जवाब(Opens in a new browser tab)
भाजपा को चोरों की पार्टी बताते हुए ममता ने कहा कि हम कट मनी नहीं खाते हैं, भाजपा बीमा, बैंक, रेल को बेचकर कट बनी खाने की प्लानिंग कर रही है, लेकिन हम लोग ऐसा होने नहीं देंगे। उन्होंने भाजपा को चेतावनी देते हुए कहा कि अगले 2 महीने पार होने दीजिए। उसके बाद देखते हैं किसमें कितना है दम। उन्होंने नरेंद्र मोदी और अमित शाह के प्रति कटाक्ष करते हुए कहा कि एक दानव तो दूसरा भस्मासुर है।
यह भी पढ़ेंः अमित शाह ने सत्ता परिवर्तन के लिए ‘चलो पलटाई’ का नारा दिया(Opens in a new browser tab)
उन्होंने अमित शाह के मोटापे और प्रधानमंत्री के चेहरे को लेकर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि भाजपा के सारे नेता चोर हैं। उन्होंने लोगों से वोट मांगते हुए अपील की कि अगर हम से कोई भूल हो हो गयी हो तो हमें माफ कर दीजिए और 294 सीटों पर ही तृणमूल को जिताइए, ताकि सरकार में लौट कर की गयी भूल का प्रायश्चित कर सकें।
यह भी पढ़ेंः अमित शाह ने कहा- ‘भाईपो’ को CM बनाना ही ममता का सपना(Opens in a new browser tab)
