आयुष्मान भारत योजना से स्वास्थ्य क्षेत्र में 34% रोजगार बढ़ा

0
174
बिहार भाजपा के उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक राजीव रंजन
बिहार भाजपा के उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक राजीव रंजन

50 करोड़ से अधिक गरीबों को 5 लाख रुपये की निःशुल्क चिकित्सा सुविधाः राजीव

पटना। नरेंद्र मोदी सरकार की आयुष्मान भारत योजना से देश के हेल्थ सेक्टर की तस्वीर पूरी तरह बदल रही है। भाजपा प्रवक्ता सह पूर्व विधायक श्री राजीव रंजन ने कहा कि बीते सितंबर माह में आयुष्मान भारत योजना लॉन्च करते वक्त प्रधानमन्त्री जी ने भविष्यवाणी की थी कि इस योजना के माध्यम से देश भर में लाखों की संख्या में रोजगार भी पैदा होंगे। प्रधानमंत्री जी की यह बात आज सच साबित हो रही है। अभी इस योजना को शुरू हुए तीन महीने भी नहीं बीते हैं और इसके तहत टेलीमेडिसिन और नई तकनीकी को अपनाने से देश की हेल्थकेयर इंडस्ट्री में रोजगार के हजारों अवसर बने हैं।

उन्होंने कहा कि नवंबर 2018 के नौकरी जॉबस्पीक्स इंडेक्स द्वारा जारी रिपोर्ट  के मुताबिक मोदी सरकार की आयुष्मान भारत योजना की वजह से देश के हेल्थकेयर इंडस्ट्री में रोजगार के क्षेत्र में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में इस वर्ष 34 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। ज्ञातव्य हो कि आयुष्मान भारत योजना के तहत देश के 10 करोड़ परिवारों यानी 50 करोड़ से अधिक गरीबों को सालाना पांच लाख रुपये की निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है, जिससे देश के छोटे-छोटे शहरों में भी हेल्थ सेक्टर का विकास हो रहा है और रोजगार के बंपर मौके सृजित हो रहे हैं।

- Advertisement -

उन्होंने कहा कि पहले जहां गरीब और कम आय के लोग पैसे के अभाव में समुचित इलाज से कतराते थे, वहीं इस योजना के आने बाद वे छोटी बीमारियों में भी डॉक्टरों के पास जाने लगे हैं। अभी इस योजना के प्रथम चरण में 10 करोड़ लोगों को शामिल किया गया है, जिसमें 1.08 करोड़ लोग सिर्फ बिहार से हैं।

यह भी पढ़ेंः तीन महीने में तिगुना हुए ‘स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड’ के लाभुक छात्र 

यह भी पढ़ेंः बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में नए कोर्स हुए शामिल

श्री रंजन ने आगे कहा कि आयुष्मान भारत के बाद मोदी सरकार एक और बड़ी हेल्थ केयर स्कीम लेकर आई है, जिससे केवल 10 रुपये के खर्च पर गंभीर से गंभीर बीमारियों का इलाज हो सकेगा। इस हेल्थ केयर स्कीम के तहत अब आम आदमी भी इम्प्लाई स्टेट इन्श्योरेंस कॉरपोरेशन यानी ESIC के अस्पतालों में इलाज करा सकेंगे। इस योजना के तहत मात्र दस रुपये का कार्ड बनवा कर कोई भी व्यक्ति ईएसआईसी अस्पतालों में इलाज करा सकेगा। जाहिर है इस योजना से भी स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र का और अधिक विस्तार होगा, जिससे लोगों को सुविधा तथा रोजगार मिलने के साथ-साथ अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी।

यह भी पढ़ेंः गरीबों में तेजी से लोकप्रिय हो रही है आयुष्मान भारत योजना

यह भी पढ़ेंः केंद्र की योजनाएं बदल रही ग्रामीण भारत की तस्वीरः भाजपा

- Advertisement -