चार वर्षों में दूध उत्पादन में हुई अभूतपूर्व वृद्धिः राजीव रंजन 

0
254

पटना। वर्ष 2022 तक किसानों की आय दुगुनी करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों के अपेक्षित परिणाम आने लगे हैं। प्रदेश भाजपा प्रवक्ता सह पूर्व विधायक श्री राजीव रंजन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। पिछले साढ़े तीन वर्षों में मोदी सरकार ने किसानों के हित के लिए इतने कार्य किए हैं, जितने पहले किसी भी सरकार के दौरान नहीं हुए। दूध उत्पादन में अभूतपूर्व वृद्धि इसका जीता-जागता उदाहरण है। पिछले चार साल में देश का दूध उत्पादन 28 प्रतिशत बढ़कर 17 करोड़ 63.5 लाख टन हो गया है।

उन्होंने कहा कि यह केंद्र सरकार की योजनाओं का ही असर है कि पिछले चार साल में देश का दूध उत्पादन 28 प्रतिशत बढ़कर 17 करोड़ 63.5 लाख टन हो गया है। पिछले चार साल में डेयरी सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा कई कदम उठाए गये हैं, जो वर्ष 2022 तक किसानों की आमदनी को दोगुना करने के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार ने इस वर्ष डेयरी प्रसंस्करण और अवसंरचना विकास निधि (डीआईडीएफ) की शुरुआत की है। इसका लक्ष्य  50,000 गांवों के 95 लाख दुग्ध उत्पादकों को लाभ पहुंचाना तथा कुशल, अर्द्धकुशल और अकुशल श्रमिकों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोजगार उपलब्ध कराना है।

- Advertisement -

डेयरी उद्यमिता विकास योजना के तहत 3,31,314 डेयरी इकाइयों की स्था्पना की गई है और सरकार ने इस मद में 1401.96 करोड़ रुपये की सबसिडी दी है। आज भारत विश्व का सबसे बड़ा दुग्धक उत्पादक देश बन चुका है। इसका सीधा श्रेय भारत के पशु पालक किसानों तथा भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं को जाता है।

श्री रंजन ने आगे कहा कि 2014 में सत्ता में आने के बाद से ही केंद्र सरकार ने कई ऐसे कदम उठाए हैं, जिनसे किसानों को सीधा फायदा पंहुचा है। चाहे नीमकोटिंग कर यूरिया की किल्लत दूर करनी हो या फसलों का एमएसपी बढ़ाना, चाहे गन्ना किसानों के बकाए का भुगतान करना हो या धान खरीद में लेवी प्रणाली का खात्मा करना। केंद्र ने वे सारे प्रयास किए हैं, जो भविष्य में किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में काफी महत्वपूर्ण साबित होने वाली है।

यह भी पढ़ेंः दलित-पिछड़ों के उत्थान के लिए समर्पित है केंद्र सरकारः राजीव

- Advertisement -