- लूटी गई कार के साथ दो हथियार भी बरामद
- ASP लिपि सिंह के निर्देश पर की गई कार्रवाई
पटना। मोकामा में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 2 वाहन लुटेरे गिरफ्तार। लूटी गई कार के साथ दो हथियार भी बरामद। ASP लिपि सिंह के निर्देश पर हुई कार्रवाई। बाढ़ की सहायक पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह के निर्देश पर की गई कार्रवाई के दौरान मोकामा बाईपास से दो हथियारबंद अपराधी गिरफ्तार किए गए।
यह भी पढ़ेंः बिहार के 8 जिलों में पथों के निर्माण को 369.96 करोड़ मंजूर
वाहन लूट की घटनाओं को अंजाम देने की कोशिश में लगे अपराधियों को पुलिस सतर्कता के कारण गिरफ्तार कर लिया गया। एएसपी के निर्देश पर लगाए गए वाहन चेकिंग के दौरान मोकामा और हाथीदह थानों की पुलिस द्वारा लूटी गई महिंद्रा केयूवी गाड़ी के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़ेंः बिहार के 5 शहरों में वायु गुणवत्ता जांच केंद्र खोले जायेंगेः सुमो
गिरफ्तार अपराधियों में पटना सिटी के आलमगंज गायघाट का विक्की कुमार और बख्तियारपुर के रानी सराय का शिव सम्राट शामिल हैं। इनके पास से दो पिस्टल और पांच गोलियां बरामद की गई हैं। नालंदा जिला के हरनौत में कार लूट कर बेगूसराय भागने की कोशिश के दौरान इनको गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ेंः सरकार की नीतियों से वितीय प्रबंधन में नंबर एक बना बिहार
इनके खिलाफ अब तक 30 से अधिक मामले दर्ज हो चुके हैं। पटना जिला के कमोबेश 20 से अधिक थानों में इनके खिलाफ वाहन डकैती, बाइक लूट, हत्या, आर्म्स एक्ट जैसे संगीन मामले दर्ज हैं। इन्होंने कई लूट कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। पटना शहर के कंकड़बाग, आलमगंज, मालसलामी, सुल्तानगंज, पत्रकार नगर, बाईपास, श्रीकृष्णापुरी, अगमकुआं, कदमकुआं, रामकृष्ण नगर, सहित अन्य पुलिस थानों में इनके खिलाफ मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार बदमाश कुछ दिनों पहले ही जेल से छूटकर आए थे।
यह भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर के सरैया में ट्रक से टकराई कार, 3 की मौत
पटना-बख्तियारपुर फोरलेन बाईपास पर लूट में विफल रहने के बाद ये लोग नालंदा की ओर चले गए और हरनौत में एक गाड़ी को लूट कर बेगूसराय जा रहे थे। मोकामा बाईपास में भी इनकी मंशा लूटपाट की ही थी, लेकिन पुलिस सतर्कता के कारण इन को गिरफ्तार कर लिया गया।
यह भी पढ़ेंः सारण के बनियापुर में नशेड़ी भाई ने पीट-पीट कर भाई की ले ली जान