डेढ़ दर्जन मामलों में थी पुलिस कर रही थी इनकी तलाश
नवादा। नवादा के MOST WANTED अपराधी चंदन व प्रहलाद गिरफ्तार हो गये हैं। आतंक का पर्याय बने इन इनामी अपराधियों को मुंबई से नवादा पुलिस ने पकड़ा। उन्हें नवादा लाया गया है। नवादा में डेढ़ दर्जन से भी अधिक मामलों में पुलिस को इन अपराधियों की तलाश थी। दूसरे जिलों सहित कई राज्यों में भी इन अपराधियों ने हत्या, अपहरण, लूट जैसे जघन्य कांडों को अंजाम दिया था।
यह भी पढ़ेंः ‘चोर मचाए शोर’ की कहावत चरितार्थ कर रही है कांग्रेसः सुमो
जिले का कौवाकोल इलाके में लूट, अपहरण, हत्या की घटनाओं को अंजाम देकर चंदन और प्रहलाद उग्रवादियों से भी भारी पड़ रहे थे। इन पर पुलिस ने 20-20 हजार रुपये का इनाम की भी घोषणा की थी। एसपी हरिप्रसाद को पता चला कि दोनों मुंबई में रह रहे हैं।
एसपी ने अभियान एएसपी कुमार आलोक के नेतृत्व में टीम गठित की। इसमें पकरीवारावां के डीएसपी सहित कई थानों के थानेदारों को भी शामिल किया गया था। गठित टीम ने मुंबई जाकर चंदन और प्रह्लाद को गिरफ्तार कर लिया। अभियान एएसपी कुमार आलोक ने बताया कि नवादा जिले में चंदन के विरुद्ध 12, प्रहलाद के विरुद्ध सात मामले दर्ज हैं। इसमें रंगदारी वसूली के साथ ही हत्या, बलात्कार, लूट सहित कई मामलों में पुलिस को इनकी तलाश थी।
यह भी पढ़ेंः जब हिंदी के कमर एतना नाजुक बा, त ओकरा टूटिये जाये में भलाई बा
एक तरह से माना जाए तो इस इलाके के नागरिक भी दोनों अपराधियों से काफी त्रस्त थे। वहीं ये दोनों अपराधी अपने कारनामे से पुलिस की आंखों की किरकिरी बने हुए थे। पुलिस ने दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। दोनों अपराधियों से त्रस्त नवादा की जनता को भी एक बड़ी राहत दिलायी है।
यह भी पढ़ेंः स्वीमिंग जानते तो सोन नदी में नहीं डूबते 3 बच्चे, हो गयी डेथ