मोतिहारी। बनकटवा प्रखंड के जोलगांवा पंचायत के बेला जीतपुर गांव में गुरुवार की सुबह उस समय कोहराम मच गया, जब निर्माणाधीन शौचालय का टैंक गिरे एक व्यक्ति को निकालने बारी-बारी से पांच लोग उतरे और सभी की उसमें मौत हो गयी। यानी छह लोगों की एक साथ जान चली गयी। मरने वालों में चार एक ही परिवार के हैं, जबकि दो में एक पट्टीदारी का और दूसरा पड़ोस का था। बचाव के लिए गांव के लोग टैंक के पास पहुंचे थे। इस दौरान और आधा दर्जन लोग बेहोश हो गये। समझा जाता है कि टैंक में जहरीली गैस भर गयी थी, जो छह लोगों की जान जाने और इतने ही लोगों की बेहोशी का कारण बनी।
इस घटना की सूचना आसपास के गांवों में फैल गयी और देखने वालों का हुजूम उमड़ पड़ा। राजद विधायक भी मौके पर पहुंचे। बेहोश हुए लोगों की हालत इलाज के बाद सुधरी बतायी जाती है।
मरने वालों में जीतपुर वार्ड नम्बर 13 के दिनेश महतो, उनकी पत्नी बचनी देवी, पुत्र मोहन महतो, धोनी महतो के अलावा पन्नालाल महतो का पुत्र सचिन महतो व चोकट मुखिया का पुत्र सरोज मुखिया शामिल हैं। जदयू प्रखंड अध्यक्ष व जीतपुर निवासी राजेश्वर प्रसाद ने सबसे पहले मीडिया को घटना की जानकारी दी। बाद में पुलिस ने भी इसकी पुष्टि की।
यह भी पढ़ेंः बेगूसराय में जहरीली शराब पीने से चार की मौत
बताया जाता है कि दिनेश महतो के शौचालय की निर्माणाधीन टंकी में उसका 16 वर्षीय पुत्र धोनी गिर गया। उसे बचाने के लिए एक-एक कर गये सभी लोग टंकी में गिरते गये। सभी लोगों की मौत दम घुटने के कारण हो गयी।
सारण के मशरक में एक की दुर्घटना में मौतः एसएच 73 पर थाना क्षेत्र के बनसोही गांव के पास एक अनियंत्रित तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची मशरक पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जैसे ही वाहन पर रखा, लोग भड़क उठे। देखते ही देखते लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
गुस्साए लोगों ने शव को पुलिस वाहन से उतार कर मुख्य मार्ग पर रख दिया और टायर जलाकर प्रदर्शन करते हुए मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। गुस्साए लोग मृतक के परिजनों को मुआवजा दिए जाने और दोषी वाहन चालक की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे। मृतक मशरक थाना क्षेत्र के जजौली गांव निवासी 60 वर्षीय विक्रमा महतो बताया जा रहा है, जो बनसोही बजार स्थित स्टेट बैंक के सीएसबी ब्रांच से पैदल घर लौट रहे थे। तभी तेज रफ्तार से आलू लोड पिकअप ने ठोकर मार दी। जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ेंः जालिम जुलाईः लील गयी तीन परिवारों की 24 जानें