मुजफ्फरपुर। बालिका गृह काण्ड में गिरफ्तार समाज कल्याण की सहायक निदेशक रही रोजी रानी एवं जेल में बंद इस मामले के मुख्य अभियुक्त ब्रजेश ठाकुर के दो कर्मचारियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही सीबीआई की टीम ने ब्रजेश के कर्मचारियों द्वारा बताए गए कुछ तथ्यों के आधार पर बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए सीबीआई की टीम ने सिकंदरपुर स्थित श्मशानघाट का काफी देर तक मुआयना किया तथा बालिकागृह से गायब लड़कियों के शव की तालाशी के उद्देश्य से श्मशानघाट की साढ़े तीन घंटे तक खुदाई कराई। खुदाई के दौरान खोदे गये गड्ढे से मानव शरीर की मिली हड्डियों को सीबीआई जब्त कर अपने साथ ले गयी। श्मशानघाट पर खुदाई के लिए सीबीआई की टीम ब्रजेश ठाकुर के चालक विजय कुमार को साथ लेकर पहुंची थी तथा विजय के द्वारा बताए गए श्मशानघाट के स्थल की ही खुदाई कराई गई, जहां से मानव अंग के टुकड़े में मिली हड्डियों को जांच के लिए जब्त कर सीबीआई ले गई।
बुधवार की दोपहर लगभग एक बजे ब्रजेश ठाकुर के यहाँ काम करने वाले एक कर्मचारी को साथ लेकर श्मशानघाट पहुंची सीबीआई की टीम ने कर्मचारी द्वारा बताए गए श्मशानघाट के एक स्थल की खुदाई कराई। लगभग तीन घंटे की खुदाई के बाद गड्ढे से टुकड़े में बंटे मानव शरीर की हड्डियां मिलीं, जिसे जब्त कर सीबीआई जाँच के लिए ले गई। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि खुदाई में श्मशान से मिली हड्डियां बालिकागृह से गायब लड़कियों की ही हैं। सीबीआई के अधिकारियों ने भी इस संबंध में कुछ नहीं बताया है।
इस मामले में सूत्रों का कहना है कि मिली हड्डियों की वैज्ञानिक जांच के बाद ही पता चलेगा कि खुदाई में मिली हड्डियां बालिकागृह से लापता लड़कियों की हैं या किसी और की। ज्ञात हो कि हाल ही में मामले की जांच कर रही सीबीआई की टीम ने समाज कल्याण की निदेशक रही रोजी रानी सहित ब्रजेश ठाकुर के यहां कार्यरत 3 कर्मचारियों को गिरफ्तार किया था तथा पूछताछ के लिए अदालत के आदेश पर तीसरी बार रिमांड पर लिया था। बताया गया है कि इन्ही में से एक कर्मचारी की निशानदेही पर सीबीआई ने सिकंदरपुर स्थित श्मशान की खुदाई कराई, जहाँ से मानव शरीर के टुकड़े में बंटी हड्डियां मिली हैं।
यह भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर शेल्टर कांड, मंजू वर्मा के कई ठिकानों पर CBI रेेड