बिहारशरीफ। बिहार के नालंदा जिले में अप्रिय घटनाओं के नाम रहा शुक्रवार। कहीं शव बराद हुआ तो कहीं आत्महत्या की घटना हुई। फर्जीवाड़े का मामला भी सामने आया। नूरसराय पुलिस ने स्थानीय परिऔना गांव के खंधा स्थित पैन से 20 साल के युवक का शव बरामद किया। शव मिलने के बाद मामले की छानबीन करने में पुलिस जुटी है। ग्रामीणों का कहना है कि युवक की हत्या हुई है। वहीं पुलिस आशंका व्यक्त कर रही है कि युवक की मौत ठनका से हुई है।
शव मिलने के बाद ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। घंटों बाद पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से मृतक की पहचान स्थानीय यमुनापुरडीह निवासी स्व. पोखन रविदास के पुत्र मंजय रविदास के रूप में की। ग्रामीणों की मानें तो मृतक के शरीर की चमड़ी झुलसी हुई थी। इससे प्रतीत होता है की उस पर तेजाब डाला गया है। वहीं ग्रामीण गला दबाकर हत्या करने के बाद शरीर पर तेजाब डालने की संभावना व्यक्त कर रहे हैं।
पुलिस मौत का कारण ठनका बता रही है। अब तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा होगा। ग्रामीणों ने बताया कि युवक मजदूरी करता था। गुरूवार की सुबह वह घर से निकला था। मृतक की मां उमियां देवी ने बताया कि उनका पुत्र मंदबुद्धि का था। आज जब ग्रामीण खंधा की ओर गये तो उनकी नजर शव पर पड़ी। उसके बाद घटना का खुलासा हुआ।
शव मिलने के बाद परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंच कर उसकी पहचान की। थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि प्रथमदृष्टया ठनका से मौत का मामला प्रतीत हो रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट मिलने के बाद ही घटना के कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल शव मिलने के बाद ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं की जा रही है।
50 हजार रिश्वत लेते अमीन समेत दो चढ़े निगरानी के हत्थे
जमीन सत्यापन करने के एवज में 50 हजार रुपये रिश्वत लेते निगरानी की टीम ने अमीन समेत दो लोगों को धर दबोचा। निगरानी के पुलिस उपाधीक्षक एस. कुमार ने बताया कि बिंद के विशुनदेव प्रसाद सिंह ने शिकायत की थी कि आरोपी अमीन अशोक कुमार यादव एवं सर्वे अमीन बालेश्वर सिंह द्वारा जमीन सर्वे करने के एवज में 50 हजार रुपये रिश्वत की मांग की गयी है। इस सूचना पर निगरानी की टीम ने सत्यापन कराया एवं सत्यापन के क्रम में आरोपियों को 50 हजार रुपये रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाया। आरोप सही पाये जाने के बाद उपरोक्त कांड अंकित कर ट्रैप की कार्रवाई करने के लिए एक धावा दल का गठन किया गया। धावा दल ने कार्रवाई करते हुए रहुई थाना के किसान भवन मिर्जापुर में परिवादी से अभियुक्त बालेश्वर सिंह को 50 हजार रिश्वत की राशि लेकर गिनती करते हुए अशोक कुमार यादव को रंगे हाथ धर दबोचा। अभियुक्तों से पुछताछ के बाद दोनों को निगरानी की टीम पटना ले गई। निगरानी टीम में एसआई संजय कुमार सहित चार सदस्यीय टीम शामिल थे।
ट्रेन से कटकर अधेड़ ने की आत्महत्या
इस्लामपुर-फतुहा रेलवे लाइन पर शुक्रवार को इस्लामपुर थाना क्षेत्र के वीराविगहा गांव के समीप इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन से एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने कट कर आत्महत्या कर ली। इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मृतक के शव को अपने कब्जे लिया।
अर्द्धसैनिक बल जवान के खाते से एक लाख की अवैध निकासी
अर्द्धसैनिक बल के एक जवान के खाते से एक लाख रुपया अवैध रूप से निकासी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित परबलपुर के धनावां गांव निवासी प्रमोद पाण्डेय के पुत्र सुमन पाण्डेय हैं। उन्होंने प्राथमिकी में कहा है कि मैं छत्तीसगढ़ में अर्द्धसैनिक बल में आरक्षी पद पर कार्यरत हूं। परबलपुर एसबीआई से करीब आठ लाख रुपये लोन लिया था तथा लोन की राशि अपने खाते में जमा करायी थी। 10 जून को मेरे मोबाइल पर मैसेज में तीन बार आया, जिसमें 40 हजार कर दो बार एवं 20 हजार एक बार निकासी की गई। इस घटना के बाद आनन फानन में स्थानीय एसबीआई बैंक गया। बैंक प्रबंधक ने कुछ भी बताने से इनकार किया। उन्होंने एसबीआई के प्रबंधक समेत अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।
इंटर में लगातार दूसरी बार फेल होने पर छात्रा ने की खुदकुशी
नूरसराय थाना अंतर्गत मुजफ्फरपुर गांव में गुरुवार की सुबह कॉलेज छात्रा ने फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली। मृतका 18 वर्षीया रूपाली कुमार उर्फ पूनम है। परिजनों की मानें तो इंटर में दूसरी बार फेल होने से वह तनाव में चल रही थी। किसी से बातचीत नहीं कर, अकेले बैठी रहती थी। रात में खाना खाने के बाद वह कमरे में सो गई। सुबह में कमरे में कुछ आहट हुई। उसके बाद परिजन पहुंचे। देखा कि सीलिंग फैन के सहारे छात्रा का शव फंदे से झूल रहा है।
सांप के काटने से बुजुर्ग महिला की मौत
सर्पदंश से 63 वर्षीय महिला की मौत हो गई। यह घटना बेन थाना के महाविगहा गांव में हुई। मृतका की पहचान रामेश्वर प्रसाद की पत्नी दाखो देवी के रूप में की गई है। बताया जाता है कि गुरुवार की रात बारिश के कारण बिजली कटी थी तथा महिला एक चौकी पर सो रही थी। तभी छप्पर से विषैला सांप सोयी महिला पर गिर गया और उसे डंस लिया। घटना के बाद परिजन स्थानीय अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने देखने के बाद मृत घोषित कर दिया।
छत पर खड़ी महिला को मारी गोली, गंभीर
तेल्हाड़ा थाना अंतर्गत छज्जुपुर गांव में बदमाशों द्वारा महिला को गोली मार कर जबरन उसे पटना ले जाकर क्लिनिक में भर्ती कराए जाने का मामला सामने आया है। जख्मी सुधीर बिंद की पत्नी कुनिता देवी के पेट से गोली निकाल दी गई है। बावजूद इसके परिजन उनकी हालत गंभीर बता रहे हैं। घटना 17 जून की रात हुई। परिजनों की मानें तो घटना की सूचना देने के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। बदमाशों ने मामले के खुलासे के डर से महिला को जबरन पटना पहुंचा दिया। गरीब परिवार में दहशत ऐसा है कि बदमाशों का नाम लेने की भी हिम्मत नहीं जुटा रहे हैं। आश्चर्य तो यह है की चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने जख्मी का फर्द बयान नहीं लिया। पुलिस लिखित शिकायत मिलने का इंतजार कर रही है।
यह भी पढ़ेंः
बिहार के मुजफ्फरपर से निकल कर 13 जिलों तक फैला AES
बिहार में 141.43 करोड़ की लागत से 5 जिलों में बनेंगी सड़केंः मंत्री
नेपाल में माहवारी के दौरान महिलाएं अलग झोपड़ी में रहती थीं
बिहार को 2025 तक टी.बी से मुक्त बनाने का लक्ष्य
कम्युनिस्ट भी टोना-टोटका, भविष्यवाणी में भरोसा रखते हैं!