बेगूसराय। बेगूसराय एनडीए प्रत्याशी गिरिराज सिंह की कुल संपत्ति 6 करोड़ 68 लाख 36 हजार 332 रुपये है। नामांकन के वक्त दायर हलफनामे में इसका जिक्र है। श्री सिंह ने बेगूसराय से भाजपा उम्मीदवार के रूप में शनिवार को अपना पर्चा दाखिल किया। एनडीए प्रत्याशी लखीसराय जिले के बड़हिया गांव निवासी रामावतार सिंह के पुत्र गिरिराज सिंह 66 वर्ष के हैं। इनकी शैक्षणिक योग्यता स्नातक है।
यह भी पढ़ेंः जिस कांग्रेस से कभी नाराजगी थी शत्रु को, उसी दर पर दे रहे दस्तक
अपने नामांकन दाखिले के दौरान दिए गए शपथ पत्र के अनुसार गिरिराज सिंह के पास हाथ में कुल नकद 1 लाख 74 हजार तथा इनकी पत्नी के पास कुल नगदी 1 लाख 10 हजार रुपये है। वहीं इनके पास बड़हिया गांव में 50 लाख रुपये कीमत का घर है। ग्रेटर नोएडा में एक अपार्टमेंट है, जिसकी कीमत 30 लाख रुपये दिखायी गयी है। पटना के बेली रोड में बने अपार्टमेंट की कीमत 80 लाख रुपये और देवघर वाले घर की कीमत 6 लाख रुपये हलफनामे में दर्ज है। इनके ग्रेटर नोएडा, पटना और देवघर के अपार्टमेंट की कुल कीमत 1 करोड़ 16 लाख रुपये है।
यह भी पढ़ेंः बिहार में मुद्दों की भरमार, पर भुनाने में नाकाम रहा विपक्ष
उनके पास वाहन में एक महेंद्रा कार और एक नैनो टाटा गाड़ी है। इनके पास 15 ग्राम सोना है, जिसकी कीमत 20 हजार रुपए तथा इनकी पत्नी के पास 120 ग्राम सोना, जिसकी कीमत 4 लाख रुपये और दो सौ ग्राम चाँदी, जिसकी कीमत 24 हजार रुपये है। एनडीए प्रत्याशी गिरिराज सिंह के पास कुल संपत्ति 6 करोड़ 68 लाख 36 हजार 332 रुपये की है, तो इनकी पत्नी के पास कुल संपत्ति की कीमत 1 करोड़ 61 लाख 88 हजार 245 रुपये है।
यह भी पढ़ेंः बेटी के हाथ पीले करने की साध लिए चल बसा एक पिता
गिरिराज सिंह ने 2014 का लोकसभा चुनाव नवादा से जीता था। गठबंधन में नवादा की सीट इस बार लोजपा के खाते में चली गयी है। हालांकि पिछली बार श्री सिंह ने बेगूसराय से ही चुनाव लड़ने की इच्छा जतायी थी, लेकिन पार्टी ने उन्हें नवादा से मैदान में उतार दिया। इस बार उन्हें बेगूसराय से टिकट मिला है। इससे शुरू में वह नाराज भी थे, लेकिन बाद में केंद्रीय नेतृत्व के समझाने पर मान गये थे। यहां उनका मुकाबला भाकपा और राजद के उम्मीदवार से है।
यह भी पढ़ेंः बिहार की राजनीति का कंट्रोल रूम बन गया है वैशाली