उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने नववर्ष पर मिलने-जुलने वालों से दोहराया संकल्प
पटना। 1, पोलो रोड, पटना स्थित अपने सरकारी आवास पर राजनेताओं, ब्यूरोक्रेट्स, व्यावसायिक संगठनों के पदाधिकारियों, पार्टी कार्यकर्ताओं व आम लोगों से नए साल के पहले दिन बधाई व शुभकामनाओं का आदान-प्रदान करते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बिहार की सुख-समृद्धि की कामना की और कहा कि 2019 का संकल्प लोकसभा चुनाव में बिहार की सभी सीटों पर एनडीए की जीत सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता राजद व कांग्रेस को अब सत्ता में लाने वाली नहीं है।
श्री मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद जेल में बैठ कर चाहे जितनी पार्टियों व नेताओं से गठबंधन कर लें, बिहार की जनता राजद व कांग्रेस को अब सत्ता में लाने वाली नहीं है। जनता 45 वर्षों तक इन्हें देख चुकी है। पांच वर्ष तक काम करने वाले नरेन्द्र मोदी के साथ जनता पूरी मजबूती के साथ खड़ी है। जनता को विकास के लिए काम करने वाली, पारदर्शी , ईमानदार सरकार चाहिए, इसलिए वह एक बार फिर नरेन्द्र मोदी को ही प्रधानमंत्री बनायेगी।
बिहार में भाजपा, जदयू और लोजपा का गठबंधन हो चुका है। सीटों की संख्या भी तय हो चुकी है। राजद गठबंधन कर सीटों का बंटवारा कर के दिखाएं। मांझी जी को कितनी सीटें मिलेंगी, यह राजद को बताना चाहिए। बिहार की जनता अब किसी भी कीमत पर राजद गठबंधन के साथ जाने वाली नहीं है।
उपमुख्यमंत्री से मिलकर नववर्ष की बधाई देने वाले प्रमुख राजनेताओं में बिहार विधान परिषद के पूर्व सभापति अवधेश नारायण सिंह, सांसद वीरेन्द्र चौधरी, विधायक अरूण कुमार सिन्हा, नितिन नवीन, संजीव चौरसिया, श्रीमती आशा देवी, विजय खेमका, विद्यासागर केसरी, जदयू विधान पार्षद दिलिप चौधरी, जदयू प्रवक्ता अजय आलोक आदि थे।
यह भी पढ़ेंः कमल की चाह में ललन पासवान, करेंगे अपने इरादे का खुलासा
यह भी पढ़ेंः बिहार में अनंत सिंह की लालटेन जलाने की साध अधूरी रहेगी
यह भी पढ़ेंः रघुवंश के बयान ने महागठबंधन के घटक दलों में मचा दी है खलबली
राज्य के प्रमुख अधिकारियों में गृहसचिव आमिर सुबहानी, वाणिज्य कर सचिव सह आयुक्त एस प्रतिमा वर्मा, अपर सचिव अरुण कुमार मिश्राा, मुख्य प्रधान वन संरक्षक डी के शुक्ला , कृषि सचिव सुधीर कुमार, बुडको के एमडी अमरेन्द्र सिंह आदि ने पुष्पगुच्छ देकर श्री मोदी को नए साल की षुभकामनाएं दीं। इसके अलावा बिहार चैम्बर आॅफ काॅमर्स के अध्यक्ष पी के अग्रवाल, बीआईए के अध्यक्ष के पी एस केसरी, ओ पी शाह व आईटीआई एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भी श्री मोदी से मिल कर उन्हें नववर्ष की बधाई दीं।
यह भी पढ़ेंः बीवी से अवैध संबंध को लेकर दोस्तों संग मिल दोस्त को मार डाला
यह भी पढ़ेंः मामा लोगों से भाजों, तो सालों से बहनोई के नाराज होने की वजह
यह भी पढ़ेंः भाजपा ने गिनायीं साल 2018 की ऐतिहासिक उपलब्धियां