पटना। अमित शाह की CAA पर चुनौती का जवाब देने की हिम्मत राहुल गांधी में नहीं है। ऐसा मानना है भाजपा के प्रवक्ता सह पूर्व विधायक राजीव रंजन का। कांग्रेस पर हमला करते हुए भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस न सिर्फ झूठ की खेती करने वाली पार्टी बन चुकी है, बल्कि अब उसमें सवालों का सामना करने की भी हिम्मत नहीं बची है।
उन्होंने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने विगत दिनों एक बार फिर से नागरिकता संशोधन कानून (CAA) से मुस्लिमों की नागरिकता छीन लिये जाने संबंधी राहुल के दावे को चुनौती देते हुए उनसे इस बात को साबित करने के लिए कहा है। श्री शाह की इस दूसरी चुनौती के बाद कांग्रेस के खेमे में सन्नाटा छाया हुआ है। न तो राहुल में इस चुनौती को स्वीकार करने की हिम्मत हो रही है और न उनकी पार्टी की ही। कांग्रेस पार्टी को हमारी चुनौती है कि या तो अपने युवराज को श्री शाह की इस चुनौती का जवाब देने को कहे या अपने झूठ को स्वीकार करते हुए पूरे देश से माफ़ी मांगे।
श्री रंजन ने कहा कि राहुल ने झूठ बोलने और माफ़ी मांगने की जो राजनीतिक शैली अख्तियार की है, वह हर बार उन्हीं पर भारी पड़ रही है। इसी वजह से उन्हें कई दफ़े कोर्ट भी जाना पड़ा और अभी फिर से रांची की कोर्ट ने उन्हें सम्मन जारी कर 22 फरवरी को हाजिर होने का फरमान दिया है। इसके बावजूद उनके व्यवहार और बेतुकी बयानबाजी में कोई अंतर नहीं आने से यह साफ़ पता चलता है कि इनकी पार्टी वैचारिक स्तर पर कितनी लुट-पिट चुकी है।
इहो पढ़ींः मलिकाइन पूछले बाड़ी- ई अनारसी का होला मलिकार !
राहुल के बयानों और उनकी लापरवाही से लगता है कि मानो यह खुद ही ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ का संकल्प लिए बैठे हैं। यही कारण है कि यह जानने के बावजूद कि जनता उनके झूठ को पसंद नहीं करती, वह इस आदत को छोड़ने के लिए तैयार नहीं हैं। कांग्रेस को अपने युवराज को समझाना चाहिए कि राजनीति कोई खेल या मजाक नहीं है कि कुछ भी बोल के निकल जाएंगे। इसलिए कांग्रेस उन्हें समझाए कि झूठ बोल कर देश का समय खराब करना बंद करें।
यह भी पढ़ेंः ईनाडू मीडिया के डायरेक्टर रहे एसआर रामानुजन के बारे में जानिए