सारण में जख्मी की मौत, रोहतास में 3 ने जहर खाया, एक की जान गई

0
304
तरैया
तरैया थाने क्षेत्र में दाब से काट कर जख्मी किये गये व्यक्ति काी मौत के बाद परिजनों का विलाप

तरैया (सारण)। बिहार में दो घटनाओं ने दहला दिया। सारण में दाब से काट कर एक की हत्या हुई, तो रोहतास में 3 ने जहर खा लिया। जहर खाने वालों में एक की मौत हो गयी। सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र के डीह छपिया गाँव में एक बोझा खरई के लिए दाब से काट कर पड़ोसियों ने अपने ही एक पड़ोसी की हत्या कर दी। उधर रोहतास जिले में एक ही परिवार के तीन लोगों ने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। इनमें एक की मौत हो गयी।

यह भी पढ़ेंः कांग्रेस के 3 नाम घोषित, भाकपा ने कन्हैैया कुमार को बेगूसराय भेजा

- Advertisement -

तरैया की घटना में मृत व्यक्ति का नाम वीरेन्द्र महतो (48 वर्षीय) है। वह ईंट भट्ठा पर मजदूर का कार्य करता था। मृतक की पत्नी मीणा देवी ने बताया कि 16 मार्च की सुबह उसके पड़ोसी उसका एक बोझा खरई उठा रहे थे तो उसके पति ने उठाने से माना किया। इस पर चार-पाँच लोगों ने मिल कर मेरे पति को लाठी-डंडे से मारना-पीटना शुरू किया। इसी बीच दाब (तेज धार हथियार) से मार कर घायल कर दिया। मेरे पति इससे गंभीर रूप से घायल हो गये। गंभीर हालत में उन्हें मशरख पीएचसी पहुँचाया गया, जहाँ से सदर अस्पताल छपरा भेजा गया। वहाँ से पटना पीएमसीएच ले जाया गया। वहाँ उनका उपचार चल रहा था। एक सप्ताह उपचार के बाद रविवार की सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ेंः बिहार में महागठबंधन से आगे चल रहा एनडीए, कैंडिडेट घोषित

मृतक वीरेन्द्र महतो का शव रविवार की संध्या डीह छपिया गाँव पहुँचा। शव पहुँचते ही पत्नी मीणा देवी शव से लिपट कर विलाप करने लगी। पुत्र मंटू कुमार, संटू कुमार, पुत्री रेखा देवी और उषा देवी का रो-रो कर बुरा हाल था। घटना की सूचना पाकर स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि सुनील चौरसिया पीड़ित के घर पहुँचे।

यह भी पढ़ेंः सुशील मोदी की शत्रुघ्न को सलाह, इस उम्र में अब और फजीहत ठीक नहीं

रोहतास के करगहर थाना क्षेत्र में मां ने दो बेटियों संग खाया जहर, एक की मौत

रोहतास
रोहतास के करगहर में जहर खाकर जान देने की कोशिश में पहुंचे अस्पताल

उधर बिहार के रोहतास जिले के करगहर थाना क्षेत्र के लडुयी गांव में रविवार की शाम एक ही परिवार के तीन लोगों ने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें एक ने दम तोड़ दिया।

एएसपी राजेश कुमार ने बताया कि करगहर थाना क्षेत्र के लडुयी गांव में 45 वर्षीय मां कांति देवी ने पुत्री अनिता कुमारी (18 वर्ष) व  पुत्री सोनाली कुमारी (14 वर्ष) के साथ जहर खाकर जान देने का प्रयास किया। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान 14 वर्षीय सोनाली कुमारी की मौत हो गई। मां कांति देवी व अनिता कुमारी की गंभीर स्थिति को देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया गया है। ग्रामीणों की मानें तो घटना की वजह पारिवारिक कलह है।

यह भी पढ़ेंः बीजेपी उत्तर प्रदेश में कांग्रेस से क्यों डरती है, ये हैं कारण

- Advertisement -