प्रधानमंत्री के खिलाफ अनाप-शनाप की बातें कर रहे विपक्षी दलः सुशील मोदी
पटना। 5वें चरण की वोटिंग के बाद हार तय देख बौखला गया है विपक्ष। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अनाप-शनाप की बातें कर रहे विपक्षी दल। अहंकार में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रधानमंत्री को थप्पड़ मारने की धमकी दे रही हैं तो प्रियंका गांधी वाड्रा उन्हें दुर्योधन और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दंगाई बता रहे हैं। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी नरेन्द्र मोदी को जल्लाद बता रही हैं तो विपक्ष की ओर से वाराणसी से खड़ा किया गया उम्मीदवार तेज बहादुर सिंह कह रहे है कि कोई उन्हें 50 करोड़ दे तो वे प्रधानमंत्री को मार देंगे। विपक्षी दलों के इन बयानों से यह साबित होता है कि पराजय का संकेत मिलते ही विपक्ष बौखला गया है। यह कहना है बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का।
यह भी पढ़ेंः शनि और बृहस्पति दोनों हुए वक्री, अब सबके बनेंगे बिगड़े काम
उन्होंने कहा कि भोपाल से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह अपनी हार बचाने के लिए किसी कम्प्यूटर बाबा के सहयोग से एक हजार साधुओं को जुटा कर ‘हठ योग’ और हवन-पूजन करवा रहे हैं। यानी वह भी जानते हैं कि किसी दैवी करामात के से ही उनकी नैया पार हो सकती है। वर्ना हार तो उनकी पक्की है।
यह भी पढ़ेंः सारण के तरैया में 7 साल के बच्चे की हत्या कर शव पोखर में फेंका
यह भी पढ़ेंः आग ने ली दो मासूमों की जान, सात घर भी जल कर खाक
श्री मोदी ने कहा कि राहुल गांधी के बेहद करीबी सैम पित्रोदा बयान देते हैं कि कुछ आतंकियों के हमले की सजा पूरे पाकिस्तान को क्यों देना चाहिए। दूसरी ओर कुछ कांग्रेसी कांग्रेस के कार्यकाल में पाकिस्तान के खिलाफ छह सर्जिकल स्ट्राइक होने का झूठ गढ़ रहे हैं। झूठ बोल कर चुनाव में जीत हासिल करने की बात जनता समझ गगयी है। जनता ऐसे किसी झांसे में नहीं आना चाहती है।
यह भी पढ़ेंः मलिकाइन लिखले बाड़ी- हंसुआ के बियाह में खुरपी के गीत
पांचवें चरण के मतदान के साथ देश की 425 संसदीय सीटों पर चुनाव सम्पन्न हो चुका है। जनता के मूड को भांप कर विपक्ष हताशा और निराशा में प्रधानमंत्री को अनाप-शनाप बोल रहा है। विपक्ष जितना ही बौखला रहा है, देश की जनता ‘ फिर एक बार, मोदी सरकार’ का नारा लगा रही है।
यह भी पढ़ेंः जेल से चलने वाली पार्टी की जमानत जब्त करायेगी जनताः सुमो
उपमुख्यमंत्री 9 को शिवहर, पूर्वी चम्पारण, गोपालगंज व सिवान मेंः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी 9 मई को शिवहर, पूर्वी चम्पारण, गोपालगंज व सिवान लोकसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे। तीनों नेता शिवहर लोकसभा क्षेत्र के रीगा स्थित किसान मैदान में पूर्वाह्न 10.40 बजे, पूर्वी चम्पारण लोकसभा क्षेत्र के मोतिहारी स्थित जिला स्कूल के खेल मैदान में अपराह्न 12.25 बजे, गोपालगंज लोकसभा क्षेत्र के गोपालगंज स्थित दीनदयाल उपाध्याय खेल मैदान में अपराह्न 2.05 बजे और सिवान लोकसभा क्षेत्र के रघुनाथपुर प्रखंड के राजपुर स्थित उच्च विद्यालय के खेल मैदान में अपराह्न 3.35 बजे आयोजित सभा को सम्बोधित करेंगे।
यह भी पढ़ेंः ‘चोर मचाए शोर’ की कहावत चरितार्थ कर रही है कांग्रेसः सुमो