पटना। आरक्षण पर गुमराह करने वालों की दाल नहीं गलेगी। बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने यह बात विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कही। उन्होंने कहा कि बिहार में जब राजग की सरकार बनी तो पंचायत चुनाव में ओबीसी को 20 प्रतिशत आरक्षण दिया गया, जबकि उसके पूर्व राजद-कांग्रेस ने उन्हें आरक्षण से वंचित कर चुनाव करा लिया था। गरीब सवर्णों को आरक्षण देने की कांग्रेस कभी हिम्मत नहीं जुटा पाई और राजद ने तो संसद से लेकर विधान सभा तक विरोध किया। मगर मोदी सरकार ने पूर्व की आरक्षण व्यवस्था में बिना किसी छेड़छाड़ के संविधान संशोधन कर उन्हें 10 प्रतिशत अतिरिक्त आरक्षण देकर ‘सबका साथ, सबका विकास’ का अपना संकल्प पूरा किया।
यह भी पढ़ेंः जगजीवन राम, जिन्हें कभी अगड़ों ने दुत्कारा, फिर बाबूजी कह पुकारा
एससी,एसटी और ओबीसी के हितों के लिए सजग एनडीए की सरकार ने पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देने के साथ ही सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरूद्ध एससी,एसटी अत्याचार निवारण कानून को अध्यादेश के जरिए पुनर्स्थापित किया तथा अध्यादेश लाकर विश्वविद्यालयों की नियुक्ति में आरक्षण की पूर्व की व्यवस्था को जारी रखा। मोदी सरकार ने पिछड़े वर्गों की सूची के वर्गीकरण और जातीय आधार पर जनगणना कराने का भी निर्णय लिया है।
यह भी पढ़ेंः अद्भुत प्रतिभा के धनी गणितज्ञ डा. वशिष्ठ नारायण सिंहः
आज राजद-कांग्रेस के लोग दुष्प्रचार कर रहे हैं कि भाजपा आरक्षण खत्म कर देगी। ऐसे लोग कान खोल कर सुन लें कि भाजपा और नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री रहते दुनिया की कोई ताकत एसीसी/एसटी और ओबीसी के आरक्षण को छू भी नहीं सकती है। आरक्षण के मुद्दे पर गुमराह करने वालों की दाल नहीं गलने वाली है।
यह भी पढ़ेंः जेल और बेल वाले लोग ही चौकीदार को दे रहे गालीः सुशील मोदी
औरंगाबाद, नवादा और गया में करेंगे रोड शो
उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी 3 अप्रैल को औरंगाबाद, नवादा और गया में रोड शो कर मतदाताओं से एनडीए प्रत्याशी को जिताने की अपील करेंगे। श्री मोदी पूर्वाह्न 11 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा पटना से प्रस्थान कर 11.45 बजे औरंगाबाद पहुंचेंगे और मध्याह्न 12 से 1.30 बजे तक औरंगाबाद शहर में रोड शो करेंगे। इसके बाद अपराह्न 2.10 बजे से 3.30 बजे तक नवादा लोकसभा क्षेत्रान्तर्गत नवादा शहर में केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के साथ रोड शो करने के बाद अपराह्न 4 बजे से गया शहर में रोड शो करेंगे।
यह भी पढ़ेंः एक अदद वोटर आईडी ने हमारी नागरिकता को संदिग्ध बना दिया!