बिक्रमगंज में अवैध बूचड़खाने पर छापेमारी, मांस-चमड़ा बरामद

0
339

सासाराम। रोहतास जिले के बिक्रमगंज शहर के थाना चौक के समीप अवैध रूप से संचालित बूचड़खाने पर बुधवार को स्थानीय प्रशासन ने छापा मारा। छापेमारी के दौरान एक बड़े कमरे से भारी मात्रा में पशु मुंड, चमड़ा एवं मांस बरामद किया गया। छापेमारी के दौरान धंधे से संबंधित कुछ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया।

छापेमारी के लिए भारी संख्या में पहुंची पुलिस को देखते ही मुख्य धंधेबाज भागने में सफल रहा। छापेमारी टीम का नेतृत्व कर रहे बिक्रमगंज के प्रखंड विकास पदाधिकारी शशिकांत शर्मा ने बताया कि बूचड़खाने से निकलने वाली दुर्गंध से लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। कई लोगों ने शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के मद्देनजर बूचड़खाने पर पुलिस बल के साथ छापेमारी की गई। अनुमंडल क्षेत्र के बिक्रमगंज, सूरजपूरा, नटवार संझोली एवं काराकाट के थाने से पुलिस बल बुलाया गया था। छापेमारी के दौरान बिक्रमगंज नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी रेणु कुमारी सिन्हा भी उपस्थित थीं।

- Advertisement -

बूचड़खाने के विरुद्ध प्रशासन द्वारा की गई छापेमारी की यह पहली घटना नहीं है। वर्षों पूर्व से ही थाना चौक के समीप बूचड़खाने संचालित होते रहे हैं और पशु की कटाई धंधेबाजों द्वारा धड़ल्ले  से की जाती रही है। दुर्गंध से लोग परेशान होते रहे हैं। प्रशासन द्वारा पूर्व में भी कई बार बूचड़खाने पर प्रतिबंध लगाने के लिए छापेमारी होती रही है, परंतु संचालकों पर कोई असर नहीं हुआ। पूर्व विधायक राजेश्वर राज ने बताया कि शहर में संचालित बूचड़खाने पूर्ण रूप से अवैध हैं। इनके संचालन की अनुमति नहीं है। स्थानीय प्रशासन के सहयोग से ही थाना से महज कुछ दूरी पर पशुओं को काटकर मांस की तस्करी दूसरे राज्यों को की जाती है। सासाराम-आरा मुख्य सड़क के किनारे ही प्रतिदिन दर्जन भर बड़े वाहनों पर पशु मांस की लदाई तस्करों द्वारा की जाती है। पुलिस इस पर प्रतिबंध नहीं लगा पाती।

सासाराम में उचक्कों ने व्यवसायी को ठोकर मार गिराया, पांच लाख रुपये झटके

सासाराम मॉडल थाना क्षेत्र के प्रभाकर रोड के समीप अपराधियों ने एक व्यवसायी की बाइक में ठोकर मार कर गिरा दिया और उसके पास रखे रुपए की गठरी लेकर फरार हो गए। सासाराम अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि आईडीबीआई बैंक से व्यवसायी वीरेंद्र कुमार गुप्ता ₹500000 निकालकर घर जा रहे थे। तभी अपराधियों ने उनकी मोटरसाइकिल में मोटरसाइकिल से ठोकर मार दी। उनके गिरने के बाद अपराधी 500000 रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गए। व्यवसायी द्वारा इसकी सूचना मॉडल थाना में दी गई। सूचना के बाद हरकत में आई पुलिस ने पूरे अनुमंडल को सील कर वाहन जांच शुरू कर दी है। पुलिस बैंक के सीसीटीवी कैमरे की भी जांच कर रही है। घटना के बाद व्यवसायियों में भय बना हुआ है।

यह भी पढ़ेंः झारखंड में जहरीली शराब ने ली 5 की जान, दो की स्थिति गंभीर

- Advertisement -