हरियाणा निर्मित 35 लाख रुपये की विदेशी शराब बरामद  

0
159
  • कीटनाशक दुकान के तहखाने व हाल में था भण्डारण
  • छापेमारी के पूर्व मुख्य कारोबारी व दुकानदार फरार
  • पुलिस ने दुकानदार समेत अन्य को बनाया अभियुक्त 

 बिहारशरीफ। नालंदा जिले के बेन पुलिस ने हरियाणा निर्मित करीब 35 लाख रुपये मूल्य की विदेशी शराब व भारी मात्रा में स्पिरिट बरामद किया है। छापेमारी के पूर्व पुलिस को देखते ही मुख्य कारोबारी व अन्य भागने में सफल रहे। पुलिस कारोबारियों को पकड़ने के लिए उनके संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी करने में जुटी है।

बेन थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि क्षेत्र के किरण मार्केट में हरियाणा निर्मित विदेशी शराब की बड़ी खेप उतारी गयी है। इस सूचना पर पुलिस द्वारा उक्त मार्केट की घेराबंदी कर छापेमारी शुरू की गई। इस छापेमारी में पुलिस द्वारा मार्केट की कीटनाशक दवा दुकान के ताले को तोड़ा गया तो शराब की बड़े खेप देख कर सभी पुलिसकर्मी भौंचक रह गये।

- Advertisement -

पुलिस ने बताया कि दुकान के हाल में रखी 130 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गई, जबकि जांच-पड़ताल के बाद पता चला कि इस दुकान में तहखाना भी है। जब तहखाने की तलाशी ली गई तो उसमें भी भारी मात्रा में विदेशी शराब व स्पिरिट बरामद की गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि 3274 लीटर विदेशी शराब एवं 245 लीटर स्पिरिट बरामद की गई है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि कारोबारियों द्वारा छोटे-छोटे कारोबारियों के बीच बांटा जाता था तथा उसे पाउच बना कर पियक्कड़ों के बीच ऊंची कीमत लेकर बेची जाती है।

यह भी पढ़ेंः रोहतास में फर्जीवाड़े के आरोप में एक गिरफ्तार, लेटर पैड व मुहर मिले

इतना हीं नहीं, विदेशी शराब को यहां से क्षेत्र के विभिन्न गांवों व राजगीर, परबलपुर जैसे बाजारों में छोटे-छोटे कारोबारियों के बीच बेचे जाने की बात सामने आ रही है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में दुकान मालिक शैलेन्द्र प्रसाद समेत अन्य पर नये उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है तथा फरार कारोबारियों को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है। बरामद शराब व स्पिरिट की कीमत करीब 35 लाख रूपए से अधिक आंकी जा रही है।

यह भी पढ़ेंः स्कूली बस पलटने से 4 शिक्षक व 70 बच्चे घायल, गया में 4 की मौत   

यह भी पढ़ेंः शादी के एक दिन पहले आईजी की डाक्टर बेटी ने कर ली सूसाइड

- Advertisement -