- शहीद पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि के लिए संस्मरण दिवस मनाया
- पुलिस लाइन से पैदल चलकर समस्तीपुर की एसपी सहित सैकड़ों पुलिस कर्मी नगर थाना पहुंचे
समस्तीपुर। संपूर्ण भारत वर्ष में विगत एक वर्ष के दौरान देश में अमन-चैन, भाईचारा एवं सामाजिक सहिष्णुता बनाये रखने के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलिस कर्मियों के प्रति रविवार को पुलिस लाइन में एसपी हरप्रीत कौर ने श्रद्धांजलि देकर संस्मरण दिवस मनाया।
इस मौके पर डीएसपी प्रीतीश कुमार, डीएसपी विजय कुमार, मेजर मिथिलेश कुमार सिंह, टाइगर फोर्स के इनचार्ज बीएन मेहता, नगर थानाध्यक्ष चतुर्वेदी सुधीर कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष हरिमोहन प्रसाद, सुरेन्द्र नारायण लाल सहित सैकड़ों पुलिस कर्मी मौजूद थे।
श्रद्धांजलि सभा खत्म होने के बाद एसपी के नेतृत्व में महिला-पुरुष पुलिस बल कतारबद्ध होकर पुलिस लाइन से पैदल चलकर नगर थाना पहुंचे और वहां पहुंचते ही जुलूस शोक सभा में तबदील हो गया। इस शोक सभा में शामिल पुलिस कर्मियों को एसपी हरप्रीत कौर ने संबोधित किया।
यह भी पढ़ेः
RJD सवर्णों को साधने में जुटा, भूराबाल से किया किनारा
बंगाल में ममता को घेरने की पक्की रणनीति बना चुकी है बीजेपी
शहीद SI आशीष के परिवार को समस्तीपुर पुलिस देगी 15 लाख
झारखंड से नक्सलवाद खत्म कर दम लेंगेः सीएम
उन्होंने बताया कि दिनांक 1.9.17 दिनांक 31.8 18 तक अपने कर्तव्य के प्रति शहीद हुए बिहार पुलिस पु.अ.नि. आशीष कुमार पसराहा थानाध्यक्ष (खगड़िया), पु.अ.नि. राम लखन प्रसाद, हवलदार विजय चौधरी, हवलदार नसीमुद्दीन खाँ, हवलदार राम इकबाल रविदास, हवलदार अनिल कुमार, सिपाही 191 फरमान अंसारी, 329 मुन्ना चौधरी, सिपाही 197 आकाश कुमार, सैप 1165 विश्व मोहन शर्मा, सैप 6014 दिनेश कुमार सिन्हा सहित देशभर में हुए शहीद पुलिस कर्मियों के प्रति श्रद्धांजलि दी गयी।
यह भी पढ़ेंः
उसे मत मारो ओशो के निजी सचिव आनंद शीला की दास्तान
भाजपा ने पूछा, पाकिस्तान में कांग्रेस कैंपेन क्यों चला रही राहुल जी
मलिकाइन के पाती- देवी-देवता के पावर खतम हो गइल का मलिकार!
और गांव की गंध छोड़ चल पड़े काली के देस कामाख्या