पोलियो ने हाथ नाकाम किये तो पैरों से लिखना सीखा अंकिता ने
पटना। दिल में अगर कुछ कर गुजरने की तमन्ना हो तो तमाम बाधाओं के बावजूद इंसान अपनी मंजिल को पा ही लेता है। इस कहावत को वास्तविकता के धरातल पर सत्य कर दिखाया है छपरा की अंकिता ने। उसके दोनों हाथ पोलियो ग्रस्त हैं। फलस्वरूप अंकिता अपने दोनों पैरों से ही लिख कर परीक्षा दे रही है। किता ऐसे ही लोगों में शुमार है, जो शारीरिक रूप से अक्षम होने के बाद भी दृढ इच्छा शक्ति को आधार बना कर कुछ ऐसा कर गुजरते हैं, जो समाज के लिए प्रेरणा बन जाता है। सारण जिले के बनियापुर प्रखंड स्थित हरपुर बाजार निवासी अशोक प्रसाद गुप्ता की 16 वर्षीय पुत्री अंकिता भी अपने मजबूत इरादों के बल पर समाज में एक आदर्श प्रस्तुत कर रही है। शहर के आदर्श परीक्षा केंद्र जिला स्कूल में इंटर की परीक्षा दे रही अंकिता के दोनों हाथ पोलियो ग्रस्त हैं। नाकाम हाथों का अभिशाप लिए अंकिता अपने दोनों पैरों से ही लिख कर परीक्षा दे रही है। पैर से लिखने के बावजूद अंकिता की लिखावट देख कर अच्छे-अच्छे अपने दांतों तले अंगुलियां दबाने को मजबूर हो रहे हैं।
परीक्षा केंद्र की सभी छात्राएं बेंच पर बैठ कर परीक्षा दे रही हैं तो दूसरी ओर जमीन पर चादर बिछा कर अपनी उत्तरपुस्तिका पर बिल्कुल शान्तचित्त होकर परीक्षा दे रही अंकिता के बारे में महिला वीक्षक रूपा कुमारी ने बताया कि परीक्षा के 3 घंटो के दौरान उसके चेहरे का सहज भाव उसके मेधावी होने को परिलक्षित करता है। अंकिता एक बार जब लिखना शुरू करती है तो उसके पैर रुकने का नाम ही नहीं लेते हैं।
यह भी पढ़ेंः
- आम्रपाली दुबे के ठुमके साथ पूरी हुई फिल्म ‘काजल’ की शूटिंग
- बिहार के मुजफ्फरपुर में 5 करोड़ का सोना व नकदी ले भागे बदमाश
- बिहार-झारखंड से गहरा रिश्ता रहा प्रतिभा पुंज दीप्ति नवल का
- बाप ने 10 लाख रंगदारी नहीं दी तो 13 साल के बेटे को मार डाला
- वैशाली में बनेगा 300 करोड़ से बुद्ध संग्रहालय व स्मृति स्तूपः मोदी
- रोहतास में हादसे में दो युवकों की मौत हो गयी, फाइनेंस कर्मियों से लूट
- फाइनेंस बैंक कर्मियों के लिए बुधवार ब्लैक बन गया, 3 जगहों पर लूट
- गोपालगंज के विधायक के बथान के बाहर मिलीं शराब की खाली बोतलें
हालांकि अंकिता के सिर्फ हाथ ही नहीं, बल्कि भगवान ने उसके कंठ से आवाज भी बचपन में ही छीन ली थी। परिवार वाले और उसके बड़े पापा श्याम प्रसाद गुप्ता की तमाम कोशिशों के बावजूद अंकिता का इलाज संभव न हो सका। सब लोग थक-हार गए, पर इस होनहार बच्ची के हौसलों ने दम नही तोड़ा।
अंकिता का संघर्ष बचपन से ही जारी रहा और उसने कठिन अभ्यास के बाद अपने पैरों को ही लेखनी का आधार बना डाला। अंकिता अपने हाथों पर तो मेहंदी नहीं सजा सकती, लेकिन दूसरे के हाथों पर अपने पैरों से ही मेहंदी रचा लेती है। अगर एक बार इस लड़की को कोई लिखता हुआ देख ले तो उसके चेहरे पर सम्मान और प्रसन्नता का भाव स्पष्ट रूप से झलकने लगता है।
इंटरमीडिएट परीक्षा का पहला दिन होने के बावजूद केंद्र पर अंकिता का हौसला बढ़ाने कोई आलाधिकारी नही पहुंचा। वहीं अंकिता की बड़ी मम्मी नीला गुप्ता ने कहा कि बचपन से पढ़ने की ललक उसमें देखने को मिली थी। तभी से हम लोगों ने पढने के लिए स्कूल भेजना शुरू कर दिया था। साथ ही उसका लालन पालन करने के लिए उसकी माँ हर समय साथ रहती है, क्योंकि अपने हाथो से वह कुछ भी कर नहीं सकती है। जैसे खाना खिलाना, कपड़ा पहनाना, नहलाना, ब्रश कराना आदि कार्यों को उसकी माँ कराती हैं।
जिस विद्यालय में अंकिता पढ़ती है, वह विद्यालय बिहार के पूर्व शिक्षा मंत्री उमा पाण्डेय के नाम पर स्थापित है, जो बनियापुर प्रखण्ड के हरपुर बाजार में है। वह उमा देवी प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय की छात्रा है। अब तक उसे कोई सरकारी सहयोग प्राप्त नहीं हो सका है और न ही इसे कोई उचित मार्गदर्शन प्राप्त हो सका है। जीवन में संघर्षशील अंकिता आज समाज के सभी वर्ग के लोगों, खासकर लड़कियों के लिए एक शानदार मिसाल कायम कर रही है।