बेगूसराय (नंदकिशोर सिंह)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 फरवरी को दिन के 11.50 बजे बरौनी पहुंच जायेंगे। प्रधानमंत्री के उलाव हवाई अड्डे के मैदान में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों ने तैयारियों का गुरुवार को जायजा लिया। प्रधानमंत्री बरौनी खाद कारखाने को पुनर्जीवित करने समेत कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। वहीं से पटना मेट्रो परियोजना का रिमोट के जरिये शिलान्यास भी वे करेंगे। पटना से बेगूसराय गुरुवार को हेलीकॉप्टर से दोपहर में पहुंचे बिहार सरकार के मुख्य सचिव दीपक कुमार, गृह सचिव अमीर सुबहानी, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार और डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कार्यक्रम कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया।
अधिकारियों ने पीएम के लिए तैयार हो रहे मंच, हेलीपैड के साथ हवाई अड्डा मैदान के चारों तरफ बन रहे बैरिकेडिंग, हेलीपैड देखा। उसके बाद मुंगेर कमिश्नर पंकज पाल, भागलपुर जोनल के आईजी विनोद कुमार, मुंगेर डीआईजी मनु महाराज, डीएम राहुल कुमार, एसपी अवकाश कुमार, रिफाइनरी के कार्यपालक निदेशक के.के. जैन, प्रभारी ईडी सुश्री शुक्ला मिस्त्री, मानस बोरा, जिला के प्रभारी मंत्री व बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा के साथ बैठ कर मुख्य सचिव दीपक कुमार और डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने तैयारियों की समीक्षा की।
- बिहार में तीर को कमान पर चढ़ाने में जुट गये हैं प्रशांत किशोर
- भावुकता में नरेंद्र मोदी के बारे में क्या बोल गये मुलायम, जानिए
- अब अमेजन पर खरीद सकेंगे बिहार खादी बोर्ड के बने कपड़े
- तेजस्वी के बंगला विवाद में लालू, राबड़ी व तेज प्रताप भी जदयू के निशाने पर
- चुनाव आते ही फिसलने लगी नेताओं जुबान, बड़े नेता भी नहीं चूक रहे
बैठक में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था किये जाने को लेकर गहन समीक्षा हुई। इसके अलावा कई आवश्यक दिशा निर्देश भी अधिकारियों को दिए गये। इस बैठक में डीडीसी कंचन कपूर, एएसपी मनोज कुमार तिवारी, एएसपी अभियान अमृतेश कुमार, सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट अरविंद सिंह, सदर एसडीएम संजीव कुमार चौधरी, मंझौल डीएसपी सूर्य देव कुमार, बलिया डीएसपी अंजनी कुमार, तेघड़ा डीएसपी आशीष आनंद, डीटीओ राजीव कुमार श्रीवास्तव, एमवीआई गौतम कुमार, प्रभारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी आशीष आनंद, बरौनी अंचल के सीओ के साथ एक-एक बिंदु पर गहन समीक्षा कार्यक्रम को लेकर की गयी।
प्रधानमंत्री बरौनी से ही करेंगे पटना मेट्रो रेलवे का शिलान्यास
17 फरवरी को बरौनी के कार्यक्रम के दौरान रिमोट से भागलपुर में बन रहे सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिलान्यास करेंगे। वहीं से वे पटना मेट्रो का रिमोट के जरिये शिलान्यास करेंगे। इस हॉस्पिटल का निर्माण 200 करोड़ रुपए की लागत से माउंट कार्मल स्कूल के बगल में असम की एजेंसी तेजी से कर रही है। अस्पताल का निर्माण 5 एकड़ भूमि पर हो रहा है। अभी फिलहाल मिट्टी खुदाई का काम तेजी से चल रहा है। यह अस्पताल 160 बेड का होगा।
पीएम मोदी का मिनट दर मिनट कार्यक्रम
- 9 : 30 बजे दिल्ली से पटना के लिए पीएम मोदी रवाना होंगे
- 11 : 05 बजे पूर्वाह्न में पटना एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे
- 11 : 10 में पटना से बरौनी बेगूसराय के लिए रवाना होंगे
- 11 : 50 बजे उलाव हवाई अड्डा में हेली पैड पर उतरेंगे
- 11 : 55 बजे समारोह स्थल के लिए रवाना होंगे
- 12 : 00 बजे दिन में मंच पर मोदी पहुँच जाएंगे
- 12 :30 बजे से जनसभा को संबोधित करना शुरू करेंगे
- 1 : 15 बजे अपराहन हजारीबाग के लिए रवाना हो जाएंगे