बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कसा तंज, राजद को भी लपेटे में लिया
पटना। प्रियंका गांधी को कांग्रेस का राष्ट्रीय महासचिव बनाये जाने पर बिहार के उपमुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने तंज कसा है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि किसी की तरह दिखने से अगर कोई उसके जैसा काबिल हो जाता तो हमारे पास कई अमिताभ बच्चन और कई विराट कोहली होते। राजनीति में भी डुप्लीकेट नहीं चलता। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने राजद को भी आड़े हाथ लिया और कहा कि लालू प्रसाद के शासन में सौ से ज्यादा नरसंहार हुए और आज राजद अपराध बढ़ने की बात करता है।
उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी भले इंदिरा जी की तरह दिखती हैं, लेकिन एक बड़ा फर्क है। इंदिरा जी के पति फिरोज गांधी अच्छे वक्ता और ईमानदार सांसद थे। वे अपने ससुर के खिलाफ बोल सकते थे, जबकि प्रियंका के व्यवसायी पति का जमीन घोटाला दो राज्यों तक फैला है और वे जांच का सामना कर रहे हैं। एक दागी जीवनसाथी वाली महिला को लांच करने से अगर कांग्रेस खुश है, तो यह खुशी उन्हें मुबारक।
एक अन्य ट्वीट में श्री मोदी ने राजद पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जिस लालू प्रसाद के शासन में सौ से ज्यादा नरसंहार हुए, हत्या-अपहरण की बेलगाम घटनाओं के चलते बिहार शर्मसार हुआ, श्रम-प्रतिभा-पूंजी के महापलायन के कारण उद्योग-व्यापार-खेती में रोजगार के मौके खत्म हो गए और बिक्री कर से राजस्व की वसूली मात्र दो हजार करोड़ रह गई थी, वही सजायाफ्ता लालू प्रसाद आज जेल से ट्वीट कर कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर बिहार को बदनाम करने में लगे हैं।
यह भी पढ़ेंः
भाजपा के भीतर क्या कुछ ठीक नहीं चल रहा, जानिए क्या हैं वे बातें
सावधान! तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे वोटों के सौदागर
क्या वरुण गांधी कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं, जानिए क्या है चर्चा
कर्पूरी जी ने दिया, लालू ने छीन लिया गरीब सवर्णों का आरक्षण
अगले पंचायत चुनाव तक बिहार में 13% और आरक्षणः सुशील मोदी
बिहार में अकेले लड़ने के लिए कमर कस रही है कांग्रेस
मीसा भारती भले मेरे हाथ काट ले, हम कटे हाथों से भी आशीष ही देंगे
उन्होंने कहा कि बिहार ने जब अपनी सबसे तेज विकास दर के बूते 16 राज्यों को पीछे छोड़ दिया, तब लालू प्रसाद ने ट्वीट कर सरकार को बधाई क्यों नहीं दी?