पटना। बिहार प्रदेश भाजपा प्रवक्ता सह पूर्व विधायक राजीव रंजन ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की शह पर अल्पेश ठाकोर गुजरात में बिहारियों पर हमले करवा रहे हैं। ठाकोर सेना द्वारा किया जा रहा यह पूरा कांड बिना राहुल की शह के मुमकिन ही नही है। उन्होंने कहा कि 1990 के बाद करीब डेढ़ दशक तक महाराष्ट्र में उत्तर भारतीयों के विरोध से कई लोग अपनी राजनीति चमकाते थे, लेकिन गुजरात के तत्कालीन सीएम नरेन्द्र मोदी ने यूपी-बिहार के लोगों को प्रदेश में काम करने के लिए बुलाया। उन्हें राज्य में आकर प्रदेश के विकास में योगदान देने के लिए साझीदार बनाया, उन्हें सुरक्षा और संरक्षण दिया और उनके अस्तित्व, अस्मिता और स्वाभिमान का सम्मान किया। लेकिन आज महज चंद वोटों के चक्कर में राहुल गाँधी के नेतृत्व में कांग्रेस के नेता इस गुजरात और बिहारियों के आपसी सौहाद्र को तोड़ने की फ़िराक में लगे हुए हैं।
उन्होंने कहा कि आज एक तरफ बिहार कांग्रेस के सह प्रभारी अल्पेश ठाकोर के समर्थक गुजरात में बिहार-यूपी के लोगों पर हमले करवा रहे हैं, तो दूसरी तरफ कांग्रेस राहुल गाँधी उन्हें बचाने का असफल प्रयास कर रहे हैं। दरअसल इनकी मंशा क्षेत्रवाद की राजनीति के सहारे अपनी राजनीतिक नाव खेने की है, जिसकी पोल पूरी तरह खुल चुकी है। इस हमले के बाद त्वरित कारवाई करते हुए राज्य सरकार ने 350 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है, जो ठाकोर सेना के सदस्य बताए जा रहे हैं। खुद को हिंसा के खिलाफ बताने वाले राहुल गाँधी बताएं कि इस तरह की ओछी राजनीति के बावजूद वह अल्पेश ठाकोर पर कारवाई करने से क्यों बच रहे हैं?
श्री रंजन ने आगे कहा कि ठाकोर सेना द्वारा किया जा रहा यह पूरा कांड बिना राहुल की शह के मुमकिन ही नही है। यह सर्वविदित है कि कांग्रेस में बिना गांधी परिवार के शह के एक पत्ता भी नही खड़कता। लोग जानते हैं कि राजशाही में विश्वास रखने वाले कांग्रेस में किसी की मजाल नहीं है कि बिना राहुल की मर्जी के इस तरह का उपद्रव कर सके। ऐसे भी राहुल के नेतृत्व में कांग्रेस की राजनीति को देखे तो भीमा-कोरेगांव से लेकर मंदसौर तक, सहारनपुर से लेकर हार्दिक पटेल द्वारा किए गए उपद्रव तक कांग्रेस की परोक्ष-अपरोक्ष भूमिका साफ नजर आयी और अब बिहारियों पर हो रहे हमले इनकी इसी साजिश का एक हिस्सा है। यहाँ तक की देश के टुकड़े करने वाले लोगों और शहरी नक्सलियों के साथ भी राहुल जी की सहानुभूति और समर्थन, को भी जनता ने बखूबी देखा है।
उन्होंने आरोप चेतावनी दी कि राहुल यह समझ लें कि भाजपा आम आवाम के साथ पूरी ताकत के साथ खड़ी है और समाज को तोड़ने का उनका यह गेमप्लान किसी भी सूरत में कामयाब नहीं होने देगी।
यह भी पढ़ेंः चीन, पाक की मदद के लिए कांग्रेस का राफेल राग : राजीव रंजन