रांची। प्रधानमंत्री के रांची दौरे के लिए रांची सज-धज कर तैयार हो रही है। उपायुक्त श्री राय महिमा पत रे ने आज अपने गोपनीय कार्यालय में प्रधानमंत्री के आगमन से संबंधित बैठक आहूत की, जिसमें उपायुक्त द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गये। उपायुक्त ने कहा कि समय से पहले सभी सड़कों की साफ-सफाई सुनिश्चित कर ली जाए।
यह भी पढ़ेंः झारखंड के सभी जिलों में चलेगा स्वच्छता अभियान
बैठक में उपस्थित सिविल सर्जन को मोबाइल मेडिकल वैन एवम बसों में बेसिक इमरजेंसी मेडिकल किट की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश उपायुक्त ने दिया। नगर निगम को मोबाइल टॉयलेट की गिनती एवं स्थान का आकलन कर व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया।
यह भी पढ़ेंः झारखंड में 2645 पुलिस अवर निरीक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र
जिला जन संपर्क पदाधिकारी को सभी प्रखंडों में होर्डिंग्स लगाने का निदेश दिया गया है। उपायुक्त ने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सभी पदाधिकरी समन्वय बनाकर कार्य को समय पर पूरा करें। शहर के यातायात में कोई व्यवधान उत्पन्न ना हो, उसके लिए सभी तैयारियां ससमय पूर्ण कर ली जाएं। पेयजल, टेंट, बिजली, साज-सजावट इत्यादि की व्यवस्था सभी संबंधित पदाधिकारी सुनिश्चित कर लें।
यह भी पढ़ेंः JHARKHAND में 17 से 25 सितंबर तक मनेगा सेवा दिवस
विदित हो 23 सितंबर को प्रधानमंत्री का आगमन रांची में हो रहा है। उस दिन आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरुआत होगी। इस योजना के तहत लाभुक परिवार का 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा मुफ्त में किया जाएगा। सभी राशन कार्डधारी इस योजना के लाभुक रहेंगे। झारखंड के 57 लाख परिवारों को इस योजना का लाभ मिलेगा। हेल्पलाइन नंबर 14555 जारी किया गया है, जिसमें इस योजना से संबंधित जानकारी विस्तृत रूप से में प्राप्त की जा सकेगी।
आज की बैठक में ए.सी., एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एल.आर.डीसी., एन.डीसी., सिविल सर्जन, एवं सभी विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
यह भी पढ़ेंः झारखंड देश का 5वां राज्य, जहां इलेक्ट्रिक कारें पहुंचीं