पटना। बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद का असली चेहरा उजागर हो गया है। इसीलिए पिछड़ों-दलितों ने राजद का खाता नहीं खुलने दिया। उन्होंने कहा कि लालू परिवार की बेनामी सम्पत्ति और उनके भरोसेमंद अवामी बैंक के दर्जनों खाते जब्त करने की कार्रवाई पर अपीलीय अथारिटी की मुहर लगना राजनीति को कालाधन बनाने का जरिया बनाने की प्रवृत्ति पर कानून का करारा तमाचा है।
यह वही बैंक है, जो मजदूरों के नाम पर धड़ल्ले से खाते खोल कर नोटबंदी के दौरान लाखों रुपये की अवैध मुद्रा को वैध बनाने के गोरखधंधे में लिप्त था और उधर, कालेधन को पोलिटिकल कवर देने के लिए लालू प्रसाद नोटबंदी का विरोध कर रहे थे। लालू प्रसाद का असली चेहरा उजागर हो गया, इसलिए गरीबों- पिछड़ों-दलितों ने राजद का खाता भी नहीं खुलने दिया।
सुशील मोदी ने अपने ट्वीट में कांग्रेस पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और राजद अपने बयानों से लगातार साबित कर रहे हैं कि वे चुनावी पराजय से न कोई सबक लेंगे, न गैरजिम्मेदार बयानों से परहेज करने वाले हैं। राहुल गांधी और राजद, दोनों ने योग दिवस से दूरी बनाये रखी।
एक ने योग दिवस पर सेना का मजाक उड़ाने वाली पोस्ट सोशल मीडिया पर डाली, तो दूसरे ने मजफ्फरपुर में फैली जानलेवा बीमारी एईएस को साधारण बता दिया। राबड़ी देवी ने मृतकों की अतिरंजित संख्या 1000 बतायी। अब भी उनकी पार्टी सही आंकड़ा देने के बजाय “सैकड़ों मासूमों” के मरने का दुष्प्रचार कर पीड़ित इलाके में दहशत फैलाने का प्रयास कर रही है।
यह भी पढ़ेंः शिशुओं के 100 बेड के ICU के लिए 100 करोड़ मांगा सुशील मोदी ने
यह भी पढ़ेंः बिहार के नालंदा जिले में अप्रिय घटनाओं के नाम रहा शुक्रवार
यह भी पढ़ेंः राहुल के आचरण पर सुशील मोदी ने कांग्रेस से माफी मांगने को कहा
यह भी पढ़ेंः एक बच्चे की मां को जहर पिला कर मार डाला
यह भी पढ़ेंः बिहार के मुजफ्फरपर से निकल कर 13 जिलों तक फैला AES