पाकिस्तान के साथ सारे रिश्ते तोड़ लेने चाहिएः कामेश्वर सिंह

0
188
पुलवामा आतंकी वारदात की फाइल फोटो

नयी दिल्ली। बदरपुर जिला कांग्रेस कमिटी (पुर्वांचल) के अध्यक्ष कामेश्वर सिंह का कहना है कि पाकिस्तान से सभी तरह का संबंध तोड़ लेना चाहिए। इसलिए कि लातों का भूत बातों से नहीं मानता और पाकिस्तान लातों का भूत है। पूर्व प्रधनमंत्री स्व. इन्दिरा गांधी के समान कठोर निर्णय लेना होगा। अगर अब भी हम चूक गये तो समझ लेना चाहिए कि हमेशा पाकिस्तान हमारे जवानों को ऐसे ही मारता रहेगा अलग-अलग रूप बदल कर।

श्री सिंह ने कहा कि हम नहीं संभले तो पाकिस्तान की अपनी हरकतें सहने पर मजबूर कर देगा। आतंकवादियों को पाकिस्तान हमेशा से पनाह देता आया है। उसका मंसूबा हमेशा से भारत को तबाह करने का रहा है। पाकिस्तान की सेना हमेशा आतंकवादियों को सहायता करती है और उनको सुरक्षा तथा प्रशिक्षण देती रहती है।

- Advertisement -

ऐसी नापाक हरकतें करने वाले पाकिस्तान का पानी तो रोक ही देना चाहिए, साथ ही साथ उसके साथ सभी तरह के संबंध तोड़ लेने चाहिए। चाहे व्यापार, शिक्षा, स्वास्थ्य या किसी भी प्रकार की सहायता उसको नहीं देनी चाहिए। बोर्डर तो हमेशा के लिए बंद कर ही देना चाहिए। आज तो पूरा देश एक साथ है और आज प्रधनमंत्री को अपना छप्पन इंच की सीना दिखाना पड़ेगा। सिर्फ कुछ कहने से नहीं होगा।

यह भी पढ़ेंः सुरक्षा बलों ने दिखा दिया दम, जैश कमांडर समेत दो आतंकी ढेर

उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राहुल गांधी ने स्पष्ट शब्दों में कह दिया है कि सरकार जो कदम उठाएगी, कांग्रेस और देश की अन्य पर्टियां और सारे देशवासी सरकार के साथ हैं। शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए राहुल गांधी पालम एयरपोर्ट पर बहुत ही पहले पहुंच भी गये थे और देखने से लग रहा था कि वे काफी दुखी हैं।

यह भी पढ़ेंः विश्व मंच पर मोदी ने दिखाई हैसियत, पाकिस्तान की हालत बनी पतली

यह भी पढ़ेंः शहीदों को श्रद्धांजलिः ऐ मेरे वतन के लोगों जरा याद करो कुर्बानी

- Advertisement -