पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि संविधान संशोधन के द्वारा केंद्रीय सेवाओं में सवर्ण आरक्षण को लागू किया गया है। पहले के दिए गए अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति, पिछड़े वर्ग के आरक्षण की सीमा को बिना किसी छेड़छाड़ के इसे लागू किया गया है। बिहार राज्य में सवर्णों के लिए आरक्षण लागू किया जाएगा। इसके लिए कानूनी सलाह ली जा रही है कि इसे एक्ट बनाकर लागू किया जाए या एक्जक्यूटिव ऑर्डर के द्वारा ही लागू किया जा सकता है। वर्ष 20 21 में जाति आधारित जनगणना से संबंधित प्रश्न के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि जाति आधारित जनगणना होनी चाहिए, यह अच्छी बात होगी। वर्ष 1931 में अंतिम बार जाति आधारित जनगणना हुई थी, उसके बाद से यह नहीं हुई है। आबादी के अनुरूप अगर लोगों को आरक्षण लेने का निर्णय किया जाता है तो यह भी अच्छा होगा। जो तबका आरक्षण से वंचित रहता है, वो भी सामने आएगा।
कोलकाता में रैली, उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा गठबंधन, बिहार में महागठबंधन की आपसी सीट शेयरिंग से संबंधित प्रश्न का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी पार्टियों को अपने-अपने हिसाब से रैली, कार्यक्रम करने का अधिकार है। चुनाव में अंतिम निर्णय जनता को करना है। एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि फरवरी के अंत तक इन सब चीजों पर आपको जानकारी मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि बिहार में भाजपा के साथ हमलोग अच्छी तरह से सरकार चला रहे हैं। भाजपा-लोजपा-जदयू तीनों साथ मिलकर लोकसभा का चुनाव पूरी मजबूती से लड़ेंगे और बेहतर परिणाम भी आयेंगे।
सिटीजन एमेडमेंट बिल-2 16 से संबंधित प्रश्न के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि असम गण परिषद का डेलिगेशन हमसे कुछ दिन पहले मिला था। इस मामले में गृहमंत्री को हमने अपनी बातों से अवगत करा दिया है। हमलोगों का मानना है कि असम के लोगों की अपनी पहचान है, उस पर असर नहीं पड़ना चाहिए। उनकी भावनाओं का सम्मान होना चाहिए। ट्रिपल तलाक से संबंधित सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी खास तबके से संबंधित इस मुद्दे के लिए इंटरफेरेंश करने की बजाए उससे इन्टेरैक्ट करना चाहिए। मुस्लिम समुदाय के लोगों को ही इन कमियों को दूर करने के लिए प्रेरित करना चाहिए। कोई प्रथा अगर उपयुक्त नहीं है तो उसके लिए समाज को प्रेरित करने की जरूरत है। कानून से परंपरा में हस्तक्षेप करने की जरुरत नहीं है।
मुख्यमंत्री ने मॉब लिंचिंग से संबंधित पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि इसे ठीक से आकलन एवं अध्ययन करने की जरूरत है। इन सब चीजों की हकीकत कुछ और ही होती है। रात में चोरी में पकड़े जाने वाले अपराधी की गांव की भीड़ हत्या करती है तो इसका मोटिव कुछ और होता है। कायर प्रवृति के लोग ही ऐसी घटनाओं को अंजाम देते हैं। इसके लिए सोशल कैंपेन चलाने की जरूरत है, यह लॉ एंड ऑर्डर का प्रॉब्लम नहीं है।
मुख्यमंत्री ने कैमूर में दलित लड़की की मौत से संबंधित प्रश्न का जवाब देने के लिए पुलिस महानिदेशक को अधिकृत किया। पुलिस महानिदेशक ने बताया कि यह रामगढ़ थाने का मामला है, जिसमें सुसाइड की कोशिश की गई, रेप और मर्डर की पुष्टि नहीं हुई है। इनके परिवार वालों ने किसी को दोष नहीं दिया है। इस घटना में लड़की का पोस्टमार्टम वाराणसी में हुआ है, रिपोर्ट भी आने वाली है। इसकी राजनीतिक मंशा भी सामने आ रही है। कुछ लोगों द्वारा जान बूझकर भीड़ एकत्रित कर थाने का घेराव किया गया, जिसमें पुलिस पदाधिकारी भी घायल हुए।
बच्चों को समय पर किताब उपलब्ध नहीं होने के प्रश्न का जवाब देने के लिए अपर मुख्य सचिव, शिक्षा को मुख्यमंत्री ने अधिकृत किया, जिसका जवाब देते हुए अपर मुख्य सचिव शिक्षा ने बताया कि बच्चों को किताब के लिए पैसे उनके खाते में भेजे जा रहे हैं। उस पैसे से वो अपनी किताब खरीद सकेंगे। पहले इस कार्य में विलंब हुआ लेकिन इस बार फरवरी-मार्च तक इसे पूर्ण कर लिया जाएगा और बच्चों को समय पर किताब खरीदने में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।
ई वी एम से चुनाव कराए जाने से संबंधित प्रश्न के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं इससे सहमत हूं कि ई वी एम से चुनाव होने चाहिए। प्रत्येक बूथ पर वीवीपैट का इंतजाम हो। उन्होंने कहा कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त को हमलोगों ने यह सुझाव दिया है कि मतदाता पर्ची हर घर में पहुंचने की व्यवस्था सुनिश्चित हो। परिवार को पर्ची सौंप कर उससे रिसीविंग भी लेने की व्यवस्था करें। इससे मतदाता अपनी पर्ची लेकर आसानी से मतदान कर सकेंगे। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सर्वदलीय मांग है, इस पर विचार होना चाहिए।
यह भी पढ़ेंः
बिहार में बंपर वैकेंसी, बहाल होंगे 4000 जूनियर इंजीनियर
राहुल की रैली के बाद ही महागठबंधन में सीटों का बंटवारा संभव
सवर्ण आरक्षण के मुद्दे ने आरजेडी में पैदा कर दी है खटास
बिहार का छोरा ले आया बुल्गारिया की बहू, रचाई शादी
दारोगा के कहने पर घूस ले रहा सिपाही नवादा में गिरफ्तार
समस्तीपुर में डेयरी संयंत्र व बिहिया में पशु आहार कारखाना लगेंगे
दो सगी बहनों को चाकू मारा, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर
अब उत्तर प्रदेश में भी जदयू ने मांगी सम्मानजनक हिस्सेदारी