BIHAR में शुरू हुआ MISSION- 2019 पर सभी दलों का मंथन

0
206

पटना। बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए सभी दलों  ने मंथन शुरू कर दिया है। बोधगया में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की कार्यसमिति की बैठक मंगलवार को शुरू हुई तो राबड़ी देवी (RABRI DEVI) के आवास पर तेजस्वी (TEJASWI YADAV) की अगुवाई में राजद के नेताओं ने चुनाव पर मंथन किया। जदयू ने अभी इसकी तारीख घोषित नहीं की है, लेकिन संकेत हैं कि जल्दी ही जदयू (JDU) भी कार्यकारी की बैठक बुला कर चुनावी रणनीति बनायेगा।

भाजपा के प्रदेश के सभी बड़े नेता बोध गया पहुंच गये हैं। माना जा रहा है कि बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा दिये गये टास्क पर चर्चा होगी और उसकी प्रगति की समीक्षा की जायेगी। अमित शाह (AMIT SHAH) ने बूथ स्तर तक पहुंचने के लिए हाईटेक कमेटी बनाने का निर्देश दिया था। वैसे कार्यकर्ता बूथ कमेटी में शामिल किये गये हैं, जिनके पास अपनी बाइक हो और वे सोशल मीडिया-वाट्सऐप पर सक्रिय हों।

- Advertisement -

यह भी पढ़ेंः प्रशांत किशोर बिहार से जदयू के टिकट पर लड़ सकते हैं चुनाव!

इसके साथ ही भाजपा की कोशिश है कि हर सीट पर एनडीए (NDA) के उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करायी जाये। इसके लिए अच्छे और जीतने वाले उम्मीदवारों के चयन, सीट बंटवारे में भाजपा को आवंटित होने वाली सीटों की पहचान और संभावित उम्मीदवारों की सूची पर भाजपा कार्यसमिति की बैठक में मंथन करेगी।

सोमवार के भारत बंद के दौरान बिहार में अपनी सफलता से इतराये राजद (RJD) ने मंगलवार को अपने नेताओं की बैठक बुलायी। बैठक में एनडीए के उम्मीदवारों को हरल हाल में परास्त करने की रणनीति पर चर्चा होगी। साथ ही महागठबंधन में साथियों को कितनी और कौन-कौन सीटें दी जा सकती हैं, इस पर भी चर्चा होगी।

यह भी पढ़ेंः विपक्ष का बंद जनसमर्थन में फेल, गुंडागर्दी में पास : राजीव

नीतीश कुमार के जदयू की बैठक तो अभी तय नहीं है, लेकिन उम्मीद की जाती है कि शीघ्र ही उसकी भी बैठक होगी। अलबत्ता जदयू के प्रवक्ता का कहना है कि राजद की बैठक में चर्चा का एजेंडा परिवारवाद होता है, जबकि दूसरी पार्टियों की बैठक में नीतियों और कार्यक्रमों पर चर्चा होती है।

यह भी पढ़ेंः सांसद पप्पू यादव की टिप्पणी से मुजफ्फरपुर की SSP मर्माहत

- Advertisement -