बिहारशरीफ। मौत का मुआवजा मांगने के लिए लोगों ने घंटों सड़क जाम की। घटना बेलदरिया गांव के निकट बिहारशरीफ-एकंगरसराय मार्ग पर हुई। जाम से लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। नूरसराय थाना क्षेत्र के मकनपुर बेलदरिया गांव के निकट रविवार को पिकअप वैन एवं बाइक की टक्कर में बाइक सवार की मौत घटनास्थल पर हो गई। घायल की पहचान बेलदरिया निवासी रामजतन चौहान के 40 वर्षीय पुत्र भूषण चौहान उर्फ मनीश कुमार के रूप में की गई है।
बताया जाता है कि भूषण किसी काम से निकला था। तभी अचानक पिकअप वैन से उसके बाइक की टक्कर हो गई। उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। घटना के बाद से आक्रोशितों ने सड़क जाम कर दी। सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक लगातार जाम रहने के कारण घटनास्थल पर पुलिस को आना पड़ा। इलाका छावनी में तबदील कर हो गया। घटनास्थल पर बिहारशरीफ बीडीओ, नूरसराय सीओ, इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष सुबह से ही कैंप किये रहे। आक्रोशित ग्रामीण मुआवजे की मांग पर अड़े रहे। लगातार 10 घंटा सड़क जाम रहने के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं। पूरे दिन यात्रियों में उहापोह की स्थिति बनी रही। एसडीओ द्वारा मुआवजा देने के आश्वासन पर जाम हटाया गया।
करंट लगने से बच्चे की मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
रविवार को परबलपुर थाना क्षेत्र स्थित भसिंगपुर गांव के मुसहरी खरजमामठ निवासी जगेश्वर मांझी के आठ वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार की मौत 11 हजार बिजली के गिरे तार के स्पर्श से हो गया। मृतक बालक सत्यम कुमार के पिता ने बताया कि भसिंगपुर गांव के समीप सड़क किनारे रात से ही 11 हजार के तार टूट कर गिरा हुआ था। मेरा बेटा सत्यम सुबह करीब नौ बजे वहीं पर खेल रहा था। इसी दौरान गिरे तार से स्पर्श हो गया। जहां उसकी मौत हो गई। परिजनों ने सतमुहियां पुल के समीप मुआवजे के लिए लगभग दो घंटे तक बिहारशरीफ,-एकंगरसराय मुख्य मार्ग को जाम रखा। इसके बाद उप प्रमुख अक्षय कुमार, अंचलाधिकारी अजय कुमार, पंचायत समिति सदस्य बेचन पासवान एवं पुलिस अधिकारी आदि मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाया। कबीर अंत्येष्टि के तहत मृतक के पिता जगेश्वर मांझी को तत्काल तीन हजार रुपये दिये। आगे और देने का आश्वासन देकर जाम को हटवाया।
सड़क हादसे में एक की मौत
गिरियक थाना क्षेत्र के करमपुर गांव के समीप एनएच 20 पर थ्री व्हीलर माल गाड़ी एवं ट्रक की टक्कर में एक साइकिल सवार की मौके पर मौत हो गयी। एक पुरुष और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गये। तीनों साइकिल सवार ईट भट्टा में मजदूरी करते थे। आज अपने राशन-पानी के लिए भट्टा से बाजार जा रहे थे। उसी क्रम में नवादा की और से आ रहे ट्रक ने थ्री व्हीलर गाड़ी में टक्कर मार दी। थ्री व्हीलर टेम्पो का बैलेंस बिगड़ गया। उसी क्रम में साइकिल से जा रहे मजदूर पर टेम्पो पलट गई। घटना स्थल पर ही एक मजदूर की मौत हो गई और दो को नजदीक के पावापुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। इस घटना के बाद लोगों ने पटना-रांची रोड को एक घंटे अवरुद्ध कर दिया।
यह भी पढ़ेंः
- शिशुओं के 100 बेड के ICU के लिए 100 करोड़ मांगा सुशील मोदी ने
- बिहार के नालंदा जिले में अप्रिय घटनाओं के नाम रहा शुक्रवार
- राहुल के आचरण पर सुशील मोदी ने कांग्रेस से माफी मांगने को कहा
- एक बच्चे की मां को जहर पिला कर मार डाला
- बिहार के मुजफ्फरपर से निकल कर 13 जिलों तक फैला AES