बिहारशरीफ। नालंदा जिले के इस्लामपुर थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव के उत्तरी टोला के ग्रामीणों ने बुधवार को पानी के लिए दो घंटे तक सड़क को जाम कर दिया। इसलामपुर-पटना मुख्य सड़क मार्ग को दरियापुर गांव के समीप घंटों जाम कर आवागवन को ठप कर दिया। दरियापुर गांव की वार्ड न. 8 की वार्ड सदस्या सुजाता कुमारी के नेतृत्व में लोगों ने सड़क जाम की।
यह भी पढ़ेंः बिहार के मुजफ्फरपर से निकल कर 13 जिलों तक फैला AES
ग्रामीणों ने बताया कि करीब एक साल से पानी की समस्या है। हर बार स्थानीय जनप्रतिनिधि व सरकारी कर्मचारी सिर्फ आश्वासन देते हैं, लेकिन समस्या का कोई हल नहीं निकलता। गांव में मात्र एक सरकारी चापाकल है। उसमें भी गांव के एक दबंग व्यक्ति ने मोटर सेट लगा दिया है। जब कोई भी ग्रामीण उस चापाकल से पानी लेने जाता है तो उस दबंग व्यक्ति द्वारा मारपीट की जाती है। प्रखंड विकास पदाधिकारी से शिकायत करने पर सिर्फ निदान का आश्वासन दिया जाता रहा है।
यह भी पढ़ेंः बिहार में 141.43 करोड़ की लागत से 5 जिलों में बनेंगी सड़केंः मंत्री
इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थानाध्यक्ष शरद कुमार रंजन घटनास्थल पर पहुंचे और सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों को समझाया। पीएचईडी के पदाधिकारी एवं इस्लामपुर अंचलाधिकारी के साथ भाजपा नेता विरेन्द्र गोप सहित पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अनुज कुमार ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया सरकारी चापाकल में लगे मोटर को खोलवा दिया जायेगा और कर मोटर जब्त कर लिया जायेगा। मोटर लगवाने वाले व्यक्ति पर मुकदमा दर्ज कराने के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम हटाया।
मीडिया संवेदनशीलता पर कार्यशाला आयोजित
परिवार नियोजन स्वस्थ्य का एक मुख्य मुद्दा है, जो महिलाओं, परिवार तथा समुदाय को लाभान्वित करता है। मीडिया संवेदनशीलता पर आयोजित कार्यशाला में ग्रामीण एवं नगर विकास परिषद के महामंत्री रामकिशोर प्रसाद सिंह ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि यह सर्व विदित है की कई चुनौतियों के कारण परिवार नियोजन का मुद्दा अछूता रह जाता है। समाज में आज भी भ्रम, भ्रंतियां समाजिक पाबंदी एवं जागरूकता का अभाव है। इसे दूर करने में मीडिया की अहम भूमिका होती है। मीडिया ही एक ऐसा मार्ग है, जिसके सहारे ही समाज के बीच फैली अज्ञानता को दूर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण एवं नगर विकास परिषद एक सामाजिक संस्था है, जो विगत 30 वर्षों से विकास के विभिन्न मुद्दों पर बिहार में कार्य कर रही है। संस्थान का यह मानना है कि नवयुवक, महिलाएं तथा पुरुष वर्ग परिवार के नियोजन के लिए सबसे महत्वपुर्ण कड़ी हैं। ग्लोबल हेल्थ स्ट्रेटेजिक के वरीय पदाधिकारी संजय सुमन ने मीडिया साथियों को बिहार के 30 जिलों में सरकार के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए चलाये जा रहे परिवार नियोजन कार्यक्रम के विषय में विस्तार से अवगत कराया। मुख्य अतिथि जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष चन्द्रमणी पाण्डेय ने ग्रामीण एवं नगर विकास परिषद द्वारा की गई पहल की सराहना की तथा मीडिया अधिकारियों को परिवार नियोजन के क्षेत्र में मीडिया की भूमिका को उजगार किया।
दिनदहाड़े बदमाशों ने महिला से 45 हजार रुपये लूटे
पति के पेंशन का पैसा बैंक से निकाल कर अपने पुत्र के साथ बाइक से घर जा रही महिला से बदमाशों ने दिनदहाड़े 45 हजार रुपये लूट लिये। लूट की वारदात के दौरान महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी। बताया जाता है कि पटना जिला के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के एरैय गांव निवासी स्व. ब्रजकिशोर सिंह की पत्नी फूलवंती सिंह बुधवार को अपने पति के पेंशन का पैसा हिलसा शहर के योगीपुर मोड़ स्थित भारतीय स्टेट बैंक से निकाल कर अपने बड़े पुत्र कुमार गौरव सिंह के साथ बाइक से घर जा रही थी। हिलसा-फतुहा मुख्य मार्ग में कामता हॉल्ट के पास जैसे ही पहुंची कि पीछे से बाइक सवार दो बदमाश आये और चकमा देकर बाइक को पहले गिरा दिया। जब तक पुत्र अपने आप को संभाल पाता, तब तक रुपये वाला थैला लेकर बदमाश बाइक से फतुहा की ओर चलते बने।
सड़क दुर्घटनाओं में बाइक सवार युवक समेत 2 की मौत
अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 19 वर्षीय बाइक सवार युवक की मौत हो गई। यह घटना बुधवार को दीपनगर थाना क्षेत्र के बिहारशरीफ-राजगीर मार्ग स्थित कुंडलपुर द्वार के पास हुई। पुलिस ने मृतक की पहचान शेखपुरा जिला के जयरामपुर थाना क्षेत्र के नरसिंहपुर मोहल्ला निवासी मनोज कुमार पुत्र सनोज कुमार के रूप में की है। युवक आदमपुर गांव स्थित ससुराल आया था। जहां से लौटने के क्रम में अज्ञात वाहन की चपेट में आकर वह जख्मी हो गया। गश्ती पुलिस युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले आई, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
भागनविगहा ओपी क्षेत्र में एनएच- 20 पर एक पेट्रोल पम्प के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आकर अज्ञात 62 वर्षीया महिला की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जख्मी को अस्पताल लाई। जहां डॉक्टर ने देखने के बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया। पुलिस अज्ञात शव की पहचान के लिए रखा गया है। जबकि, युवक के शव को उसके परिजन के हवाले कर दिया गया।
अंधाधुंध फायरिंग से दहल उठा छतरपुर, गोली से दिव्यांग बालक जख्मी
वर्चस्व को लेकर छतरपुर में अंधाधुंध फायरिंग से गांव समेत आसपास के इलाके दहल उठे। इस गोलीबारी में एक दिव्यांग बालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। यह घटना मंगलवार की रात नूरसराय व भागनविगहा ओपी क्षेत्र के बीच छतरपुर गांव में हुई। घटना के दौरान गांव में लोगों के बीच घंटों अफरातफरी मची रही। हालांकि घटना की सूचना पाकर डीएसपी समेत कई थानों की पुलिस उक्त गांव पहुंची, लेकिन गोलीबारी करने वाला बदमाश पुलिस के हाथ नहीं लगा। पुलिस ने घटनास्थल से दर्जन भर कारतूस के खोखे बरामद किये हैं।
यह भी पढ़ेंः
नेपाल में माहवारी के दौरान महिलाएं अलग झोपड़ी में रहती थीं
कम्युनिस्ट भी टोना-टोटका, भविष्यवाणी में भरोसा रखते हैं!
बिहार को 2025 तक टी.बी से मुक्त बनाने का लक्ष्य
दफन होने के पहले जिंदा हुआ नवजात, चल रहा है इलाज
इस साल दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा भारत
पेड़ काट कर विनाश के खतरे को दावत दे दी है हमने
काला धन के खिलाफ नरेंद्र मोदी की कोशिश रंग लायी