बिहार में 10 जिले की सड़कें 458.97 करोड़ खर्च से बनेंगी

0
137
पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव
पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव
  • विभागीय निविदा समिति ने योजनाओं को दी स्वीकृति
  • चार जिले में बनेंगे पांच उच्चस्तरीय आरसीसी पुल
  • औरंगाबाद की चार योजनाओं के लिए 53.34 करोड़
  • गया की तीन योजनाओं के लिए 40.74 करोड़ रुपये
  • सारण की 2 योजनाओं के लिए 113.54 करोड़ मंजूर

पटना। बिहार में 10 जिले की सड़कों की 18 योजनाएं 458.97 करोड़ खर्च से पूरी होंगी। बिहार के पथ निर्माण मंत्री नन्द किशोर यादव ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा है कि विभागीय निविदा समिति ने राज्य के 10 जिलों में पथ निर्माण की 18 योजनाओं के लिए 458.97 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। सीमांचल, मिथिलांचल व मगधांचल में विस्तृत इन जिलों में 154 किमी पथांश लम्बाई में सड़कों का उन्नयन व विकास किया जायेगा। समिति ने 4 जिलों में 5 स्थानों पर उच्चस्तरीय आरसीसी पुल के निर्माण की मंजूरी दी है।

श्री यादव ने आज यहाँ बताया कि विभागीय निविदा समिति ने अपनी बैठक में प्रशासनिक स्वीकृति प्रदत्त वित्तीय बिड पर निर्णय करते हुए जिन जिले की योजनाओं को मंजूरी दी है, उनमें जहानाबाद, औरंगाबाद, गया, समस्तीपुर, सारण, पूर्णिया, बांका, दरभंगा, सहरसा और मुंगेर मुख्य हैं। औरंगाबाद की 4 योजनाओं के लिए जहां 53.34 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है, वहीं गया की 3 योजनाओं के लिए 40.74 करोड़ मंजूर किये गये हैं।

- Advertisement -

सारण जिले की 2 योजनाओं के लिए 113.59 करोड़ और दरभंगा जिले की 3 योजनाओं के लिए 181.90 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गयी है। स्वीकृत योजनाओं को 9 से 30 माह के भीतर पूरा करना है। वहीं श्रावणी मेला के मद्देनजर सुल्तानगंज से लेकर दुम्मा तक कांवरिया पथ पर बालू वगैरह बिछाने का कार्य 35 दिनों के भीतर पूरा करने का आदेश दिया गया है।

श्री यादव ने निविदा समिति द्वारा स्वीकृत योजनाओं की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि जहानाबाद में बंधुआगंज-ओकारी-मसौढ़ी रोड के लिए 15.12 करोड़, औरंगाबाद में देव मोड़ से केतकी वाया महाराण प्रताप कालेज के लिए 7.17 करोड़, औरंगाबाद में ही बेरी-कलारी से भदवा वाया पिरथू विसम्भरपुर-करवा गोठनी रोड के लिए 25.61 करोड़, इसी जिले के डिहरा से ओबरा रोड के लिए 16.08 करोड़, गया जिले में गया-नालंदा रोड से बैरका वाया हारिल रोड के लिए 19.68 करोड़ और प्रेतशिला से कुजाजी रोड के लिए 09.02 करोड़, समस्तीपुर जिले में समस्तीपुर दलसिंह सराय रोड के लिए 18.90 करोड़, सारण जिले में छपरा मढ़हौरा रोड के लिए 42.44 करोड़ मंजूर हुए हैं। इसी जिले में नेशनल हाइवे एनएच-101, 2 लेन में चौड़ीकरण के लिए 71.15 करोड़ दिये गये हैं।

दरभंगा जिले में कुशेश्वर स्थान से फोलतोड़ा घाट रोड के लिए 175 करोड़, सहरसा जिले में एनएच-107 के बरियाही मार्केट से सहरसा बाइपास रोड के लिए 13.78 करोड़ और मुंगेर जिले में चुआबाग महावीर मंदिर से खोजाबाजार होते हुए मुंगेर जमालपुर रोड के लिए 04.90 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गयी है। समिति ने 5 उच्चस्तरीय आरसीसी पुल के निर्माण के लिए मंजूरी दी है, जिनमें औरंगाबाद में चतरा मोड़ से हरियागंज के बीच आरसीसी पुल के लिए 03.46 करोड़, गया जिले में बकरोर से सैदपुर के बीच आरसीसी पुल के लिए 12.02 करोड़, पूर्णिया में बेलगाछी रोड से चांदपुर के बीच आरसीसी पुल के लिए 03.20 करोड़, दरभंगा में पाली गनौन अंसी बंगरहट्टा रोड के तीसरे किमी में पुल के लिए 03.49 करोड़ और इसी मार्ग के 8वें किमी में इसी प्रकार के पुल निर्माण के लिए 04.31 करोड़ की मंजूरी दी है।

यह भी पढ़ेंः शिशुओं के 100 बेड के ICU के लिए 100 करोड़ मांगा सुशील मोदी ने

यह भी पढ़ेंः बिहार के नालंदा जिले में अप्रिय घटनाओं के नाम रहा शुक्रवार

यह भी पढ़ेंः राहुल के आचरण पर सुशील मोदी ने कांग्रेस से माफी मांगने को कहा

यह भी पढ़ेंः एक बच्चे की मां को जहर पिला कर मार डाला

यह भी पढ़ेंः बिहार के मुजफ्फरपर से निकल कर 13 जिलों तक फैला AES

श्री यादव ने पूरी गुणवत्ता के साथ योजनाओं का कार्यान्वयन ससमय सुनिश्चित करने का संबंधित पदाधिकारियों को निदेश दिया है। विभाग द्वारा निविदा प्रक्रिया में खुलापन एवं पारदर्शिता को बढ़ावा देने के उद्देष्य से समिति के सभी निर्णय विभागीय वेबसाइट पर अपलोड किये गये हैं।

- Advertisement -