जान बचाने भाग रहे थे, 6 लोगों को स्कॉर्पियो ने रौंदा, 2 की मौत

0
263

गोपालगंज। जान बचाने के लिए भाग रहे थे। 6 लोगों को स्कॉर्पियो ने रौंद डाला। 2 लोगों की हो गयी मौत। घटना मीरगंज थाना के मटिहानी नैन की है। गांव में आई बारात में आर्केस्ट्रा के दौरान कुर्सी पर बैठने को लेकर बाराती और ग्रामीणों के बीच जमकर मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान हुए रण में एक दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए। मारपीट से जान बचाने के लिए भाग रहे आधा दर्जन लोगों को एनएच- 85 पर एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने रौंद दिया। सभी घायलों को सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो युवकों की इलाज के दौरान मौत हो गई।

मीरगंज थाना क्षेत्र के मटिहानी नैन गांव के सुदामा शर्मा की बेटी नंदिनी शर्मा की शादी होनी थी। छपरा के भगवानपुर थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर गांव के शंकर शर्मा के बेटे धर्मेंद्र शर्मा से रिश्ता तय था। वे बारात लेकर आये थे। बारात में समस्तीपुर रेल विभाग से संबंधित एक कर्मी और उनके परिवार के लोग शामिल थे। बताया जा रहा है कि मंगलवार की देर रात वधू पक्ष के घर पर दूल्हे-दुल्हन के विवाह की रस्म चल रही थी। एनएच- 85 के बगल में मटिहानी नैन पंचायत भवन के सामने बारात टिकी हुई थी। सभी बाराती ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम देख रहे थे। इसी दौरान गांव के कुछ असामाजिक लोग मौके पर पहुंचे और बारातियों से कुर्सी छीनने लगे।

- Advertisement -

इसे लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया। इस विवाद को देखते हुए कुछ लड़के गांव की तरफ वापस चले गए। बाद में लगभग एक दर्जन की संख्या में लाठी-डंडे से लैस ग्रामीणों द्वारा बारातियों की पिटाई शुरू कर दी गई। लगभग एक दर्जन लोग जख्मी हो गए। बारात में भगदड़ मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे।

कुछ लोग जैसे ही मीरगंज-सीवान मुख्य पथ एनएच- 85 पर पहुंचे, तभी सीवान की तरफ से आ रही एक अनियंत्रित स्कार्पियो से आधे दर्जन बाराती कुचल गये। घटना के बाद स्कार्पियो चालक मौके से फरार हो गया। बारातियों के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां दो युवकों की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतकों की पहचान समस्तीपुर रेलवे क्वार्टर निवासी रविंद्र मंडल के 16 वर्षीय बेटे अमरजीत कुमार और समस्तीपुर के जितावरपुर निवासी प्रमोद शर्मा के बेटे सोनू शर्मा के रूप में की गयी है। दोनों दूल्हे के समस्तीपुर रेलवे क्वार्टर के पड़ोसी बताए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः पटना में बेलगाम कार चालक ने 4 बच्चों को रौंदा, 3 की मौत

घायलों में दूल्हे के चाचा कृष्णा शर्मा, समस्तीपुर निवासी राजेंद्र ठाकुर के बेटे रोशन कुमार, अनुपम कुमार, दीपू कुमार का इलाज सदर अस्पताल सीवान में चल रहा है। मारपीट के दौरान एक ग्रामीण को मौके से पकड़ा गया। उसकी पहचान मटिहानी नैन गांव के शाहबाज नट के बेटे मोटक नट के रूप में की गयी है। मामले को लेकर दूल्हे के पिता शंकर शर्मा के आवेदन पर गिरफ्तार ग्रामीण सहित अन्य के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

यह भी पढ़ेंः बस में  बिजली करंट दौड़ा, 3 लोगों की मौत, 27 घायल

अपने आवेदन में दूल्हे के पिता ने पूरी घटना की बारातियों द्वारा वीडियो रिकॉर्डिंग करने का दावा किया गया है। जिसमें अन्य आरोपियों की पहचान कर प्राथमिकी में नाम शामिल किया जाएगा। हरकत में आई पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे समस्तीपुर भेज दिया गया। मीरगंज पुलिस वीडियो फुटेज के आधार पर मामले की जांच करेगी। दूल्हे धर्मेंद्र शर्मा के पिता शंकर शर्मा का दावा है कि बारातियों द्वारा हुए मारपीट में घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग की गई है। फुटेज मिलने के बाद उसे मीरगंज पुलिस को सौंपा जाएगा।

यह भी पढ़ेंः अनियंत्रित कार खड़े ट्रक से टकराई, मौके पर 4 की मौत

सङक दुर्घटना में विजयीपुर निवासी उत्तराखंड के मंत्री के पुत्र की मौतः उत्तराखण्ड के शिक्षा मंत्री तथा गोपालगंज जिले के विजयीपुर निवासी अरविंद कुमार पान्डे के द्वितीय पुत्र 24 वर्षीय अंकुर पान्डे की दर्दनाक मौत सङ़क हादसे में हो गयी है। घटना मंगलवार मध्य रात्रि के बाद की है। अंकुर पान्डे अपने साथी मुन्ना गिरि तथा रिंकू यादव के साथ उत्तराखण्ड के रूद्रपुर जिले के गदरपुर विधान सभा क्षेत्र के गुलरभोज नामक शहर के अपने निवास से गोरखपुर में अपने एक मित्र के शादी समारोह में भाग लेने निजी सवारी गाड़ी से आ रहे थे। उत्तर प्रदेश के बरेली हाईवे पर सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसमें वे बुरी तरह जख्मी हो गये। साथ में मंत्री पुत्र का साथी मंटू गिरि ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया। मंत्री पुत्र का इलाज की दौरान बरेली के एक अस्पताल में मौत हो गयी । घटना की खबर पाकर मंत्री अरविन्द पान्डे एवं परिजन घटना स्थल पर पहुँचे।

यह भी पढ़ेंः बिहार के नालंदा में डिवाइडर से टकराया पिकअप वैन, 3 की मौत

 

- Advertisement -