NSIT में साइबर सेक्युरिटी और साइबर फोरेंसिक पर हुई चर्चा

0
189

पटना। अम्हारा स्थित नेताजी सुभास इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NSIT) में शनिवार को साइबर सेक्युरिटी और साइबर फोरेंसिक्स  विषय पर सेमिनार आयोजित किया गया।  सेमिनार NSIT द्वारा कंप्यूटर सोसाइटी ऑफ़ इंडिया के तत्वाधान में कराया गया। कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि श्री ए.कें नायक, विशिष्ट अतिथि श्री एम.एन. होदा, डायरेक्टर  TPCC, श्री शैलेश श्रीवास्तव, वरिष्ठ तकनीकी निदेशक NIC, भारत सरकार, श्री प्रभात कुमार, असिस्टेंट प्रोफेसर, NIT पटना  उपस्थित थे।  कार्यक्रम का प्रारम्भ अतिथियों ने दीप प्रज्वलन और साईं को अर्पण कर किया। संस्थान के डीन श्री सुजीत सिंह ने सभी छात्रों व सेमिनार में आये अतिथियों का स्वागत किया और छात्रों को हरसंभव ज्ञान अर्जन करने का सन्देश दिया। इस आयोजन में देश-प्रदेश के 25 विभिन्न कॉलेजों के छात्रों ने हिस्सा लिया।

स्वागत सम्बोधन में संस्थान के मेंबर सेक्रेटरी श्री एम.एम सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि सेमिनार में भाग ले रहे प्रतिभागी सभागार में उपस्थित  अपने क्षेत्र के महारथियों से बहुत कुछ सीखेंगे और उसका अनुकरण अपनी जीवन शैली में करेंगे।  मेंबर सेक्रेटरी ने इस बात से भी अवगत कराया कि आज के परिदृश्य में साइबर सिक्योरिटी हर इंसान के लिए बेहद महत्वपूर्ण है और  साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए जागरूक रहना बहुत जरूरी है।

- Advertisement -

सेमिनार के मुख्य  अतिथि श्री ए.के. नायक ने छात्रों को सूचना प्रौद्योगिकी  के क्षेत्र में हो रहे व्यापक बदलाव पर प्रकाश डाला और छात्रों को यह भी बताया कि छात्र भविष्य के रोज़गार के लिए खुद को तैयार करें।  उन्होंने छात्रों को बदलते परिवेश में साइबर सिक्योरिटी, मशीन लर्निंग और IOT के क्षेत्र में कुशल तकनीक सीखने और समझने की सलाह दी।  श्री शैलेश श्रीवास्तव ने छात्रों को इंटरनेट पर फाइनेंसियल लेन-देन में हो में रही धोखाधड़ी  और उनसे बचने के उपायों से अवगत कराया।  श्री  एस.सी. यादव ने  भारत के परिदृश्य में साइबर क्राइम और साइबर सिक्योरिटी से अवगत कराया।  श्री प्रभात कुमार ने छात्रों को इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स के क्षेत्र से रूबरू करवाया और छात्रों को इस क्षेत्र में लाखों नौकरियों के बारे में अवगत कराया।  प्रभात जी ने छात्रों को कुशल तकनीक सीखने और उस पर प्रयोग की सलाह दी।

संस्थान के रजिस्ट्रार श्री कृष्णा मुरारी ने छात्रों को सुव्यवस्थित तरीके से नई तकनीक को सीखने व व्यवहार में लाने की सलाह दी और इस दिशा में संसथान की ओर से हरसंभव मदद का भरोसा दिया।  उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि  संस्थान आगे भी इस तरह के आयोजन करता रहेगा।  उन्होंने ने कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों का धन्यवाद किया।  इस कार्यक्रम में संस्थान के कंप्यूटर संकाय के प्रमुख श्री सुभास जी, गोपाल जी, सभी शिक्षकों और छात्रों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

यह भी पढ़ेंः मेक इन इंडिया से मैन्युफैक्चरिंग हब बनने की राह पर है भारत: BJP

- Advertisement -