मालदा (बंगला)ः मालदा पुलिस ने सांप के जहर के कारोबारियों के रैकेट को उजागर किया है। एक करोड़ रुपए मूल्य के सांप के जहर के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। मालदा के एसपी आलोक राजोरिया ने बताया कि शुक्रवार रात मालदा शहर के झालझलिया इलाके में एक होटल में छापेमारी कर मालदा पुलिस की क्राइम मॉनिटरिंग सेल के अधिकारियों ने इन तस्करों को गिरफ्तार किया।
तस्करों के पास से एक किलो सांप का जहर बरामद किया गया है। सांप का जहर एक जार में रखा गया था। एसपी ने बताया कि सभी तस्कर मालदा जिले के कालियाचक थाना इलाके के रहने वाले हैं। उन सभी को 14 दिनों की पुलिस रिमांड की मांग के आवेदन के साथ मालदा अदालत में पेश किया गया।
तस्करों के नाम रफीक अली (49), आशिक मंडल (20 ) एवं मसूद शेख (20) हैं। इनमें रफीक व मसूद का घर कालिया चक थाने के सहवाजपुर ग्राम पंचायत के बामनटोला गांव में है, जबकि आशिक मंडल कालियाचक थाने के आकंदबाड़ी गांव का रहने वाला है। इन सभी को गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार रात मालदा शहर के झझलिया इलाके में स्थित प्राइवेट होटल में छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया। एसपी आलोक राजोरिया ने संवाददाता सम्मेलन में विस्तार से इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एक किलो वजन का सांप का जहर एक जार में रखा गया था। उन्होंने बताया कि जप्त सांप के जहर का बाजार मूल्य एक करोड़ रूपये है।
जेसीबी से टकरायी बाइक, छात्र की मौत
मालदा से मिली खबर के मुताबिक हबीबपुर थाने के आरागाछी इलाके में मालदा- नालागोला स्टे हाइवे पर शनिवार सुबह मोटरसाइकिल व जेसीबी की टक्कर में एक छात्र की मौत हो गई। घटना में मोटरसाइकिल पर सवार एक अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद चालक जेसीबी छोड़कर मौके से फरार हो गया। वहीँ आक्रोशित लोगों ने घटना के बाद जमकर विरोध प्रदर्शन किया। हबीबपुर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को नियंत्रित किया। पुलिस जेसीबी गाड़ी को कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है। मृत छात्र का नाम कृष्ण मंडल (13) है। वह हबीबपुर दाल्ला इलाके के चंद्रमोहन हाई स्कूल में छठी कक्षा में पढ़ता था। हादसे में घायल छात्र का नाम सैकत विश्वास (15) बताया गया है। दोनों बामनगोला थाने के मदनावती व गाजोल थाने के श्रीकृष्णपुर इलाके में रहते थे।
यह भी पढ़ेंः झारखंड में विपक्ष की जीत और भाजपा की पराजय के जानें कारण
यह भी पढ़ेंः झारखंड में भाजपा को शिकस्त ने नीतीश कुमार को दे दी संजीवनी
यह भी पढ़ेंः बिहार में घमासान, विधानसभा में JDU को BJP से चाहिए अधिक सीटें