बिहारशरीफ (नालंदा)। महाशिवरात्रि के मौके पर सोमवार को शिवलिंग पर अचानक साक्षात नाग एवं नागिन प्रकट हो गये। नाग-नागिन के प्रकट होने के बाद महिला व पुरूषों की भीड़ देखने को उमड़ पड़ी। बिहारशरीफ के भरावपर स्थित महावीर मंदिर के शिवालय में यह अद्भुत नजारा देखने को मिला। उधर रोहतास जिले के कोचस में अपराधियों ने व्यवसायी को गोली माक उसके रुपये लूट लिये।
यह भी पढ़ेंः इस शिव मंदिर को तोड़ने आया था मो. गजनी, चमत्कार देख लौटा वापस
शिवलिंग में एक काले रंग के नाग और नागिन का जोड़ा एक साथ लिपटा देखने को मिला। श्रद्धालु लोग आज के दिन इस तरह के दर्शन को शुभ मान रहे हैं। नाग देवता कहां से आये या किसी ने लाकर रख दिया, इसका खुलासा नहीं हो सका है। अगर मंदिर के पुजारी पवन पाण्डेय की मानें तो प्रातः जब शिवलिंग का श्रृंगार कर किसी काम से मंदिर के बाहर निकले थे और कुछ ही देर बाद जब मंदिर में वापस लौटे तो नाग-नागिन को शिवलिंग में लिपटा देखा।
यह भी पढ़ेंः भगवान शिव सबको इतने नीक क्यों लगते हैं?
पहले तो वह डर गये, मगर पुजारी को देख नाग-नागिन ने उन्हें कुछ नहीं किया और न फुफकार ही मारी। काफी देर बाद लोगों ने सपेरा को बुला कर नाग-नागिन को उन्हें सौंप दिया। नाग-नागिन को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुट गये। उन्हें एक नजर देखने व उनके सामने सिर झुका व हाथ जोड़ नमन करने की होड़ लगी रही।
दिनदहाड़े अपराधियों ने हथियार के बल पर रोहतास में व्यवसायी को लूटा
सासाराम से मिली खबर के मुताबिक रोहतास जिले के कोचस थाना क्षेत्र के बाजार में हथियारबंद अपराधियों ने एक व्यवसायी को हथियार के बल पर लूट लिया। लूट का विरोध करने पर व्यवसायी को गोली भी मार दी। व्यवसायी को स्थानीय लोगों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
दिनदहाड़े बाजार में हुई घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल है। इसकी जानकारी देते हुए एसपी राजेश कुमार ने बताया कि अपने घर से पैसा लेकर कोचस निवासी व्यवसायी सुनील कुमार बैंक में जमा करने जा रहे थे। तभी मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने पैसा लूटने का प्रयास किया। इस दौरान अपराधियों ने उसे गोली मार दी। उसके जख्मी होते ही अपराधी 170000 रुपये लूट कर भाग निकले।
यह भी पढ़ेंः बिहार के शेखपुरा में ट्रैक्टर पलटने से 4 मजदूरों की मौत, 30 घायल