पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भाजपा में टेकट से वंचित नेता शत्रुघ्न सिन्हा को सलाह दी है कि इस उम्र में अब और अपनी फजीहत न करायें। शत्रुघ्न सिन्हा के बारे में सूचना है कि वे कांग्रेस में ठौर तलाश रहे हैं, ताकि पटना साहिब संसदीय सीट से एक फिर किस्मत आजमा सकें। पिछली बार वह भाजपा के टिकट पर चुने गये थे, लेकिन अपनी ऊटपटांग हरकतों व बयानों से उन्हें अपनी सीट से हाथ धोना पड़ा है।
श्री मोदी ने अपने एक ट्वीट में कहा है कि पटना साहिब में पाँच भाजपा के विधायक हैं। शत्रुघ्न सिन्हा से उन्होंने कहा कि पोलिंग एजेंट भी आपको मिलना मुश्किल हो जाएगा। बेहतर होगा चुनावी जंग छोड़ दें और यशवंत क्लब में शामिल हो जायें। यशवंत सिन्हा भी भाजपा में रह कर बगावती तेवर अपनाये हुए हैं। उन्हें भी पार्टी ने उपेक्षित छोड़ दिया है।
एक अन्य ट्वीट में सुशील मोदी ने प्रधानमंत्री के चौकीदार अभियान पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने कैबिनेट के पहले फैसले से कालाधन के खिलाफ एसआईटी का गठन किया। बेनामी सम्पत्ति जब्त करने के लिए कड़ा कानून बनाया और नोटबंदी से कालाधन रखने वालों की कमर तोड़ दी।
यह भी पढ़ेंः बिहार में महागठबंधन से आगे चल रहा एनडीए, कैंडिडेट घोषित
गरीबों के पैसे की ऐसी कड़ी चौकीदारी हुई कि पांच साल में जमीन घोटाला करने वाला प्रियंका राबर्ट वाड्रा परिवार, होटल के बदले जमीन और फर्जी कंपनियों के जरिये बेनामी सम्पत्ति बनाने वाला लालू-राबड़ी परिवार समेत देश भर के सारे घोटालेबाज ईमानदार चौकीदार को ही हटाने के लिए शोर मचाने लगे। चोरों के शोर मचाने से ईमानदारी पराजित नहीं होती।
पूर्व विधायक अम्बिका प्रसाद के निधन पर जताया शोक
उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने पीरपैंती के पूर्व विधायक अंबिका प्रसाद के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि उनका निधन सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र के लिये अपूरणीय क्षति है। श्री मोदी ने कहा कि अंबिका प्रसाद जी सिद्धान्त की राजनीति करने वाले और समाज के कमजोर वर्गों के लिए सहयोग भाव से सदैव तत्पर रहने वाले व्यक्ति थे। वे समाज के उत्थान के लिये आजीवन संघर्ष करते रहे। ईश्वर दिवंगत आत्मा को चीर शांति व समर्थकों, परिजनों को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें।
यह भी पढ़ेंः आनंदलोक, डीके सराफ, डा. रामपुरिया और बीमार मेरा साथी