तेजस्वी पर सुशील मोदी का तंज, बेल पर इतराते हैं व सजा पर गरियाते हैं

0
77
कोरोना संकट पर बीजेपी कार्यकर्ताओं से उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने टेली कान्फ्रेंसिंग से 19 सत्रों में तकरीबन 27  घंटे तक बातचीत की।
कोरोना संकट पर बीजेपी कार्यकर्ताओं से उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने टेली कान्फ्रेंसिंग से 19 सत्रों में तकरीबन 27  घंटे तक बातचीत की।

पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए अपने ट्वीट में कहा है कि जिनको राहुल गांधी में प्रधानमंत्री बनने के सारे गुण दिखायी पड़ रहे हैं, वे कोलकाता में उनके मंच पर खड़े होते हैं, जो ममता बनर्जी को पीएम बनाना चाहते हैं और लखनऊ में उन्हें गुलदस्ता भेंट करते हैं, जो मायावती में भावी पीएम के दर्शन करते हैं। सचाई यह है कि विरोधी दलों के पास देश के लिए कोई सोच नहीं। सब अपने-अपने भ्रष्टाचार पर पर्दा डालना चाहते हैं। मालूम हो कि तेजस्वी यादव ने कहा था कि राहुल गांधी में प्रधानमंत्री बनने के सारे गुण मौजूद हैं।

श्री मोदी ने कहा कि चारा घोटाला, बेनामी सम्पत्ति और रेलवे के होटल के बदले करोड़ों की जमीन फर्जी कंपनी के जरिये हथियाने जैसे किसी भी मामले में जब लालू प्रसाद या  उनके परिवार के किसी सदस्य को जमानत मिलती है, अभियुक्तों के समर्थक अदालत पर भरोसा करने लगते हैं, लेकिन जब उन्हें सजा सुनायी जाती है, तब न्यायपालिका पर जातिवादी टिप्पणी करने लगते हैं।

- Advertisement -

न्यायपालिका पर इनका भरोसा तभी तक टिकता है, जब तक फैसले मन मुताबिक  आते हैं। उनका यह ट्वीट आईआरसीटीसी मामले में लालू को पटियाला कोर्ट से बेल मिलने पर केंद्रित था। पटियाला कोर्ट ने लालू को बेल दे दी है और राबड़ी-तेजस्वी को भी राहत दी है।

उन्होंने कहा कि जिस समय बिहार में  (1996 ) चारा घोटाला मामले में मुकदमा दायर हुआ  और लालू प्रसाद को सीएम की कुर्सी से उतर कर जेल जाना पड़ा। उस समय केंद्र में न भाजपा की सरकार थी और न नरेंद्र भाई मोदी किसी संवैधानिक पद पर थे। लेकिन सजायाफ्ता घोटालेबाज का बचाव करने वाले लोग गरीब परिवार से आये आज के यशस्वी प्रधानमंत्री का नाम सीबीआई की कार्रवाइयों से जोड़ कर गरीबों को झांसा देने की कोशिश करते हैं। गुनहगार को पीड़ित के रूप प्रचारित किया जा रहा है।

- Advertisement -