पटना। बिहार में दो शुक्रवार को अलग-अलग स्थानों पर हुई दो सड़क दुर्घटनाओं में 3 लोगों की मौत हो गयी। 2 लोगों की मौत समस्तीपुर में हुई और एक की सारण के नगरा में। समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र में दो वाहनों की टक्कर में 2 लोगों की मौत हो गयी। सारण जिले के नगरा प्रखंड में सड़क दुर्घटना में एक ने दम तोड़ दिया।
समस्तीपुर से सूचना है कि सिंघिया पुल पर पिकअप और आल्टो के आमने-सामने टक्कर में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी। उसमें सवार दो सवार की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी। मृतकों की पहचान बेगूसराय जिला के गढ़पुरा स्थित धर्मपुर निवासी महेश चौरसिया के पुत्र मंतोष कुमार (18) और बेगूसराय जिला के गढ़पुरा स्थित धर्मपुर निवासी रामचन्द्र चौरसिया के पुत्र संजय कुमार चौरसिया (45) के रूप में की गयी है।
यह भी पढ़ेंः महाराजगंज का महाराज बनने के लिए मच गया घमासान
घटना के संबंध में बताया गया है कि मारे गये लोगों में एक अपने बेटा को पटना पहुंचा कर बेगूसराय अपने घर वापस लौट रहा था। सिंघिया पुल पर शुक्रवार को सुबह में दोनों गाड़ियों की टक्कर हो गयी। गाड़ी मंतोष कुमार चौरसिया की बतायी जाती है। घटना के बाद पिकअप का चालक भागने में सफल हो गया।
यह भी पढ़ेंः बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन के जन्मदिन पर बधाइयों का तांता
छपरा से मिली सूचना में बताया गया है कि नगरा प्रखंड के खैरा थाना क्षेत्र के मढ़ौरा-छपरा मुख्य पथ पर पटेढ़ा बाजार के पास लापरवाह बस चालक ने एक अधेड़ को घसीटते हुए मौत के घाट उतार दिया। बस मढ़ौरा से छपरा की तरफ जा रही थी। मृत मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति भी छपरा की तरफ जा रहा था।
यह भी पढ़ेंः मलिकाइन के पाती- पोखरा खोनाइल ना, घरियार डलले डेरा
मोटरसाइकिल सवार को पीछे से बस चालक ने चपेट में ले लिया तथा कुछ दूर तक घसीटते हुए ले गया। उक्त व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। उक्त व्यक्ति तेजपुरवा निवासी गया महतो का 55 वर्षीय पुत्र धुरेन्द्र महतो बताया जाता है। घटना के बाद लोगों ने बस में तोड़-फोड़ की।
यह भी पढ़ेंः हर साल तीन करोड़ शिशु होते हैं मौत की कगार पर