TMC छोड़ कौन विधायक-सांसद जाएंगे, आज पता चल जाएगा

0
614
बंगाल के नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का नारा था 'जय हिन्द'। ममता ने उसे छोटा कर 'जॉय बांग्ला' बना दिया। मायने कि 'आमरा बंगाली बनाम बहिरागत।' इससे बढ़कर मूर्खता क्या होगी?
बंगाल के नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का नारा था 'जय हिन्द'। ममता ने उसे छोटा कर 'जॉय बांग्ला' बना दिया। मायने कि 'आमरा बंगाली बनाम बहिरागत।' इससे बढ़कर मूर्खता क्या होगी?
  • डी. कृष्ण राव

कोलकाता। TMC (तृणमूल कांग्रेस) के कौन कौन विधायक-सांसद ममता बनर्जी के साथ रहेंगे। आज यह साफ हो जाएगा। इसलिए कि ममता ने सबकी बैठक बुलायी है। इसकी एक झलक तो कल विधानसभा में दिख चुकी है, पर आज विधायकों-सांसदों की उपस्थिति-अनुपस्थिति से यह और स्पष्ट गहो जाएगा। इधर गृह मंत्री अमित शाह के कोलकाता पहुंचने के पहले ही बंगाल में 19 दिसंबर का रिपीट टेलीकास्ट दिखने लगा है। TMC के होश फाख्ता हैं। आरामबाग लोकसभा क्षेत्र, जो 2011 के बाद TMC का गढ़ माना जाता था, उसी गढ़ में कल हुए रोड शो के बाद तृणमूल कांग्रेस थरथरा गई है।

आरामबाग के TMC के कद्दावर नेता शैलेंद्र सिंह व पुरसुरा के विधायक परवेज रहमान तृणमूल कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में शामिल हो गये हैं। शैलेंद्र सिंह के बारे में यह कहा जाता है कि 2011 के पहले जब माकपा नेता अनिल बसु के डर से बड़े-बड़े नेता यहां सभा करने से डरते थे, उस समय शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस ने खानाकूल के एक नंबर और दो नंबर पंचायत समिति माकपा से छीन कर तृणमूल के दामन में डाल दी थी। अब वही नेता  ममता बनर्जी के खिलाफ जहर उगलते हुए भाजपा में शामिल हो गये हैं।

- Advertisement -

राजनीतिक जानकारों का कहना है कि आरामबाग में शुभेंदु के रोड शो में जितने लोग जुटे थे, पिछले कुछ  महीनों में किसी भी मीटिंग में उतने लोग नहीं दिखे। इससे साफ जाहिर होता है कि आरामबाग के सात में से सात विधानसभा सीटें इस बार परिवर्तन का इशारा कर रही हैं।

इधर हावड़ा स्थित बाली विधानसभा की विधायक वैशाली डालमिया का भाजपा ज्वाइन करना फाइनल हो गया है। उनके घर से ही यह जानकारी मिली है। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक 31 जनवरी को हावड़ा स्थित दुमुर्जोला मैदान में अमित शाह की सभा में कम से कम 12 विधायक और 2 से 3 सांसद भाजपा ज्वाइन कर रहे हैं। इनमें हावड़ा के ही चार विधायक हैं। इसके अलावा उत्तरपाड़ा के TMC प्रवीण घोषाल का नाम भी फाइनल हो चुका है।

यह भी पढ़ेंः अमित शाह बंगाल में मचाएंगे धमाल, TMC को करेंगे कंगाल(Opens in a new browser tab)

इन विधायकों के अलावा तृणमूल के 66 ऐसे नेता हैं, जिनमें से जिला परिषद, ब्लॉक अध्यक्ष भाजपा में शामिल हो रहे हैं। 30 जनवरी को मतुआ समाज के लोगों के गढ़ मैं होने जा रही अमित शाह की सभा में भी कई विधायक ज्वाइन कर सकते हैं। हावड़ा नगर निगम के कई पार्षद, पूर्व मेयर रथीन चक्रवर्ती जैसे कद्दावर नेता भी इस सूची में शामिल हैं।

आरामबाग के रोड शो से शुभेंदु ने कहा कि अमित शाह के बंगाल सफर में TMC के संगठन को तोड़ मरोड़ देंगे। मुकुल राय ने भी इशारों-इशारों में कहा- आप जो सूची सोच रहे हैं, उससे भी बड़ी सूची तृणमूल कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में शामिल होने वाली की है। तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने आज पार्टी के सभी विधायकों और सांसदों के साथ बैठक बुलायी है, ताकि किसी भी तरह पार्टी को टूटने से बचा लिया जाए। आज इस बैठक में उपस्थिति-अनुपस्थिति से ही साफ हो जाएगा कि कौन तृणमूल में रहेगा और कौन बीजेपी में जाएगा। इसका संकेत कल विधानसबा में दिख चुका है, जब निष्कासित और नाराज विधायकों ने सदन में ममता की इच्छा के विरुद्ध जय श्रीराम के नारे लगाये थे।

यह भी पढ़ेंः विधानसभा चुनाव के पहले तृणमूल में बढ़ रहे नाखुश नेता(Opens in a new browser tab)

- Advertisement -