कोलकाता। TMC MP दिनेश त्रिवेदी ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने इस्तीफे के बाद मीडिया के लोगों से कहा कि पार्टी में अब दम घुट रहा है। त्रिवेदी का भाजपा में शामिल होना लगभग तय माना जा रहा है। इसके पहले TMC के MP सुनील मंडल ने इस्तीफा दिया था। उन्होंने तो बाजाप्ता बीजेपी की सदस्यता भी ग्रहण कर ली थी। मंडल के पार्टी छोड़ने के बाद टीएमसी समर्थकों से लगातार जान मारने की धमकी मिल रही थी। उसके बाद केंद्र सरकार ने उन्हें विशेष सुरक्षा मुहैया करायी थी।
टीएमसी छोड़ कर भाजपा ज्वाइन करने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अभी तक तकरीबन दो दर्जन टीएमसी विधायकों ने पार्टी छोड़ दी है। वे सभी अब बीजेपी के हिस्सा बने हुए हैं। बीजेपी के अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक टीएमसी छोड़ कर बीजेपी ज्वाइन करने वाले सांसदों-विधायकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। शिशिर अधिकारी और उनके भाई भी टीएमसी से सांसदी छोड़ बीजेपी ज्वाइन करने वालों की कतार में हैं। उधर गोरखा नेता और टीएमसी के सहयोगी बिमल गुरूंग के दाहिने हाथ माने जाने वाले राजू प्रधान भी भाजपा में शामिल हो गये हैं।
बीजेपी नेता लगातार यह कहते रहे हैं कि टीएमसी से बीजेपी में आने के लिए 70 विधायक संपर्क में हैं। पहले इसे बीजेपी का शिगूफा माना जा रहा था, लेकिन जिस तरह टीएमसी के विधायक-सांसद पार्टी छोड़ रहे हैं, उससे अब साफ हो गया है कि टीएमसी में सचमुच भगदड़ की स्थिति है। सूत्रों के मुताबिक दिनेश त्रिवेदी को गुजरात से राज्यसभा भेजा जा सकता है। इसी तरह शिशिर अधिकारी को किसी स्टेट का राज्यपाल बनाया जा सकता है।
बंगाल विधानसभा चुनाव में इस्तेमाल होंगे ग्लोव्स
बंगाल विधानसभा चुनाव में लोटर ग्लोव्स पहन कर वोट डालेंगे। चुनाव आयोग ने 7 करोड़ “यूज एण्ड थ्रो” ग्लोव्स का आर्डर दिया है। बायें हाथ की अंगुली में स्याही लगायी जाएगी। राज्य में कुल हैं 7 करोड़ 32 लाख मतदाता हैं। इस बीच बंगाल दौरे पर कल आये अमित शाह ने सोशल मीडिया वालंटियर के साथ कल रात मुलाकात की। उन्होंने सोशल मीडिया पर बीजेपी के पक्ष में प्रचार तेज करने के लिए युवा टीम को गुर सिखाए। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह बंग विजय का लक्ष्य साधना है। बंगाल में एक और चौंकाने वाली घटना प्रकाश में आई है। मृत भाजपाकर्मी मनीष शुक्ला के पिता पर तृणमूल ने डोरे डालने के प्रयास किये। अभिषेक बनर्जी के दूत मृतक के पिता डा. सीएम शुक्ला से मिलने पहुंचे, लेकिन उन्होंने उन्हें बैरंग लौटा दिया। उन्होंने कहा कि टीएमसी का साथ देने की बात सपने में भी सोच भी नहीं सकता।
यह भी पढ़ेंः बंगाल में ममता की TMC की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं(Opens in a new browser tab)