ट्रक से टक्कर में ट्रैक्टर चालक की मौत, ग्रामीणों ने की सड़क जाम

0
229
सड़क जाम करते लोगों को समझाते पुलिसकर्मी
सड़क जाम करते लोगों को समझाते पुलिसकर्मी
  • घटना गिरियक के रैतर पेट्रोल पंप के पास की
  • जाम में काफी देर तक फंसे रहे सैकड़ों वाहन
  • मृतक दीपनगर के काशिमचक का था निवासी

बिहारशरीफ। ट्रक से टक्कर में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गयी। गुस्साये ग्रामीणों ने घंटों की सड़क जाम। घटना गिरियक के रैतर पेट्रोल पंप के पास हुई। जाम में काफी देर तक सैकड़ों वाहन फंसे रहे। मृतक नालंदा जिले के दीपनगर के काशिमचक का निवासी था।

बताया जाता है कि एनएच- 20 पर ट्रक व ट्रैक्टर की भीषण टक्कर में जहां चालक की मौत हो गई, वहीं ट्रैक्टर के परखचे उड़ गये। यह घटना गुरुवार की अहले सुबह गिरियक थाना के रैतर स्थित एक पेट्रोल पंप के पास हुई। मृतक की पहचान दीपनगर के काशिमचक गांव निवासी कौशलेंन्द्र कुमार उर्फ झूलन प्रसाद के रूप में पुलिस ने की है।

- Advertisement -

परिजनों ने बताया कि भूलन तीन माह पूर्व ट्रैक्टर खरीदा था, ताकि परिवार का जीवकोपार्जन कर सके। मृतक अपने पीछे एक बेटा और एक बेटी को छोड़ गया है। परिजनों की मानें तो मृतक की पत्नी गर्भवती थी। अब उन लोगों की परवरिश कौन करेगा, परिजनों को यह चिंता सता रही है। परिजनों ने मुआवजा की राशि को लेकर शव को अस्पताल से पुलिस की मौजूदगी में अपने साथ लेकर दीपनगर थाना अंतर्गत पैतृक आवास काशिमचक में एनएच- 20 पर रख कर आवगमन बाधित कर दिया।

सड़क के दोनों छोर पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी। करीब घंटे भर बाद पहुंचे प्रशासन के लोगों ने पीड़ित परिवार एवं ग्रामीणों को समझाया। परिजन व ग्रामीण मुआवजे की मांग को लेकर जमे रहे। ग्रामीणों का कहना था कि जब तक मुआवजे की राशि नहीं मिलती है, तब तक सड़क जाम जारी रहेगा। अंततः अंचलाधिकारी व थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार के आश्वासन पर सड़क जाम हटाया जा सका।

पेयजल लिए लोगों ने बर्तन पीट-पीट कर किया हंगामा 

पेयजल लिए लोगों ने बर्तन पीट-पीट कर हंगामा किया। दो घंटे जाम रही बिहटा-सरमेरा और चंडी-बिहारशरीफ सड़क। नगरनौसा के लोदीपुर में भी बिजली, पानी को ले लोगों ने सड़क जाम की। चार माह से पेयजल की समस्या से परेशान चंडी के गौढ़ापर महादलित टोले के लोगों ने गुरुवार को सरमेरा-बिहटा मार्ग को जाम कर हंगामा किया।

लोग तसला-बाल्टी लेकर सड़क पर उतर गये। लोगों ने गौढ़ापर मोड़ के पास सड़क जाम कर दी। जाम के कारण बिहटा-सरमेरा व चंडी-बिहारशरीफ मार्ग ठप पड़ गया। करीब 2 घंटे जाम रहने से लोगों को काफी परेशानी हुई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझा कर जाम हटवाया।

ग्रामीण रंजीत मांझी, राजकुमार, रटन मांझी, करमचंद मांझी, नीतीश मांझी, महेन्द्र मांझी, प्रमोद मांझी आदि ने बताया कि 25 घर के टोले में पानी के लिए हाहाकार मचा है। चापाकल ने पानी उगलना बंद कर दिया है। टोले में नल-जल योजना का काम भी नहीं हुआ है। वहीं गौढ़ापर गांव में हर घर में नल का जल पहुंच रहा है। पानी लाने के लिए या तो बढ़ौना या फिर गौढ़ापर गांव आना पड़ता है। सुबह से शाम तक पानी के इंतजाम में ही लगे रहते हैं।

जाम में सैकड़ों वाहन फंस गये। गर्मी में यात्रियों को काफी परेशानी हुई। सूचना पाकर थानाध्यक्ष चंचल कुमार, दारोगा मुक्ति नारायण सिंह पहुंचे। काफी मान-मनौव्वल के बाद लोग जाम हटाने के लिए राजी हुए। बीडीओ विशाल आनंदन ने कहा कि पीएचईडी के सहायक अभियंता को तत्काल एक चापाकल गाड़ने के लिए कहा गया है। राशि उपलब्ध होते ही टोले को नल-जल योजना से जोड़ दिया जाएगा। आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए।

इसी प्रकार नगरनौसा के लोदीपुर के ग्रामीणों ने बिजली, पानी की समस्या को लेकर दनियावां-बिहारशरीफ सड़क को जाम कर आगजनी की। जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतार लग गई। गर्मी के कारण यात्रियों का बुरा हाल दिखा। इस बाबत पूछे जाने पर वार्ड- 3 के वार्ड सदस्य दीनानाथ पासवान ने बताया कि हम लोग बिजली-पानी के लिए ऑफिस का चक्कर लगाते-लगाते तक चुके हैं। ग्रामीण पानी के लिए बेहाल हैं, कोई अधिकारी नही सुनता है।

यह भी पढ़ेंः बिहार के युवा नाम ‘वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन’ में हुआ दर्ज

यह भी पढ़ेंः आरडी बर्मन ने दिया हिंदी फिल्म संगीत को नया मुकाम

यह भी पढ़ेंः धर्मा प्रोडक्शन के संस्थापक थे करण जौहर के पिता यश जौहर

यह भी पढ़ेंः कल्‍लू की एक्‍शन फिल्‍म ‘छलिया’ 12 जुलाई को होगी रिलीज़ 

यह भी पढ़ेंः भोजपुरी की पहली फिल्म- ‘गंगा मैया तोहे पियरी चढ़इबो’

यह भी पढ़ेंः फिल्मों में माताओं की माता की पहचान थी लीला चिटणीस की 

मनु कुमार, मनोज कुमार, भूषण यादव, कांति देवी, मुन्नी देवी, सरोज देवी सहित दर्जनों ग्रामीणों ने एक सुर में बताया कि नगरनौसा लाइन जेई के ढुलमुल रवैया के कारण बिजली व्यवस्था ठीक नहीं हो पा रही है। इस गर्मी में जीना मुहाल हो गया है। उधर जाम की खबर सुनकर नगरनौसा थानाध्यक्ष कमलेश कुमार व सीओ सुरेश प्रसाद ने पहुंच कर ग्रामीणों को समझा- बुझा कर जाम हटवाया।

मवेशी लदे वाहन का एक्सल टूटा, चालक गाड़ी छोड़ फरार

स्थानीय थाना क्षेत्र के काछियावां गांव के पीपलतल ब्रह्मस्थान के पास गुरुवार के सुबह मवेशी को लेकर जा रहे पिकअप वैन का एक्सल टूट गया। पिकअप वैन की गति धीमी होने के कारण गाड़ी सड़क पर ही रह गयी, वर्ना बड़ी घटना घट सकती थी। इधर पिकअप वैन का एक्सल टूटने के बाद पिकअप वैन का चालक भाग गया।

ग्रामीण आशंका जता रहे हैं कि मवेशी चोरी के होंगे, तभी पिकअप वैन चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया। वाहन पर दो भैंस व एक बच्चा लदे थे। वाहन काछियावां गांव होते हुए हिलसा की ओर जा रहा था कि एक्सल टूट गया और पिकअप वैन चालक गाड़ी छोड़ कर भाग गया। इधर घटना की जनकारी मिलते ही नगरनौसा थानाध्यक्ष कमलेश कुमार अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर पिकअप वैन व मवेशी को अपने कब्जे में ले लिया।

मथुरापुर में युवक ने फांसी लगा की खुदकुशी

युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। हालांकि शव देखने के बाद लोग हत्या की आशंका व्यक्त कर रहे हैं। यह घटना रहुई थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव में बुधवार की रात हुई। पुलिस ने मुरारी सिंह के 23 वर्षीय पुत्र राजेश्वर उर्फ सूरज के शव का पोस्टमार्टम करा परिजन को सौंप दिया है। बताया जाता है कि युवक कुछ दिनों से तनाव में था।

- Advertisement -