प्रा.लि. कम्पनी की तरह चलने वाली पार्टियों के वारिसों में जंगः सुमो

0
146
बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी
बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी

पटना। प्रा.लि. कम्पनी की तरह चलने वाली पार्टियों के वारिसों में विरासत की जंग स्वाभाविक है। लालू प्रसाद के राजनीतिक आशियाने में घर के चिराग से ही आग लगी है। यूपी में मुलायम, कर्नाटक में देवगौड़ा, तमिलनाडु में करूणानिधि, हरियाणा में चैटाला या फिर महाराष्ट्र में पवार परिवार के वारिसों में छिड़ी विरासत की लड़ाई के बाद देश की जनता भला इनके राजनीतिक शिगूफों पर क्यों भरोसा करें? ये बातें उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहीं।

उन्होंने कहा कि जिस तरह से लालू प्रसाद ने छोटे बेटे को राजनीति में आगे बढ़ाने के लिए बड़े बेटे और बेटी को किनारे किया, उसकी प्रतिक्रिया देर-सबेर होनी ही थी। बड़े बेटे की अपनी पत्नी से डायवोर्स के मुकदमे के बाद उसके ससुर को पार्टी का उम्मीदवार बनाना न केवल अपमानित करना है, बल्कि उसके जले पर नमक छिड़कने जैसा भी है। बड़ी बेटी को स्टार प्रचारक की सूची से बाहर कर औकात बताई गयी। लालू प्रसाद लाख कोशिश कर लें, वारिसों के सत्ता संघर्ष को रोक नहीं सकेंगे।

- Advertisement -

यूपी में बाप-बेटे और चाचा-भतीजे की लड़ाई में दल के बंटवारे का खेल पूरा देश देख चुका है। महाराष्ट्र में एनसीपी प्रमुख शरद पवार और भतीजे अजीत पवार तथा बेटी सुप्रिया सुले के बीच सियासी खींचतान व मनमुटाव जगजाहिर है। कर्नाटक में वारिसों के बीच जारी जंग में ही एक साथ देवगौड़ा को अपने दो पोते निखिल व प्रज्वल कुमारस्वामी को लांच करने के लिए विवश होना पड़ा है। तमिलनाडु में भी स्टालिन व कनिमोझी में ठनी रहती है। हरियाणा में ओमप्रकाश चैटाला के दोनों बेटों को अपनी पार्टी को विखंडित करने से भी परहेज नहीं रहा। ऐसे में देश लोकतांत्रिक तरीके से संचालित 11 करोड़ कार्यकर्ताओं की पार्टी भाजपा को क्यों न अपनाएं?

यह भी पढ़ेंः देश को मजबूर नहीं, मजबूत सरकार चाहिए- बोले सुशील मोदी

अररिया में भाजपा उम्मीदवार के नामांकन में शामिल होंगे उपमुख्यमंत्रीः उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी 4 अप्रैल को अररिया से भाजपा उम्मीदवार प्रदीप सिंह के नामांकन के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पूर्व श्री मोदी पूर्वाह्न 9.30 बजे हेलीकाप्टर से प्रस्थान कर 10.30 बजे कटिहार पहुंचेंगे और वहां बीएमपी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। 11.50 बजे कटिहार से अररिया आयेंगे और भाजपा उम्मीदवार के नामांकन कार्यक्रम में भाग लेंगे। अपराह्न 1.45 बजे अररिया से प्रस्थान कर 3 बजे बेतिया आयेंगे और वहां आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। श्री मोदी के साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नित्यानंद राय और पथ निर्माण मंत्री नन्दकिशोर यादव रहेंगे।

सुशील मोदी के ट्वीट

  • लालू प्रसाद अपनी गरीबी दूर कर फटाफट अमीर बनने के चक्कर में घोटाले करते हुए जेल पहुंच गए। विकास को चौपट कर वे जिन गरीबों को लालटेन युग में रखना चाहते थे, उनके घर अब बिजली की रोशनी है,  लकड़ी-कोयला की जगह गैस पर खाना बनता है और बिजली जाने पर वे किरासन तेल वाला लालटेन नहीं, बैटरी वाला लैम्प जलाते हैं। गरीबों को लालटेन और अपने बेटे के लिए 46 एसी वाले बंगले को जायज ठहराने वालों का कच्चा चिट्ठा जनता के सामने आ चुका है।
  • घोषणा पत्र में कांग्रेस ने 52 मुद्दों पर जो 487 वादे किये हैं, उन पर जनता का समर्थन मिलने का जरा भी भरोसा होता, तो राहुल गांधी यूपी में अपनी परंपरागत सीट के अलावा केरल की उस वायनाड सीट से पर्चा दाखिल करने का फैसला न करते, जहां केवल मुस्लिम लीग ही उन्हें जीत का आश्वासन दे सकती है। आजाद भारत में पहली बार किसी कांग्रेस अध्यक्ष को मुस्लिम लीग की मदद लेनी पड़ेगी।

यह भी पढ़ेंः पैंसठ वर्षीय पिता ने प्रोफेसर पुत्र को लिखा पत्र, दी ऐसी सलाह 

- Advertisement -