सड़क दुर्घटनाओं का दिन रहा सोमवार, एक ही जगह 11 मरे

0
95
कटिहार के फलका में सड़क दुर्घटना में 2 मरे
कटिहार के फलका में सड़क दुर्घटना में 2 मरे

पटना। सड़क दुर्घटनाओं का दिन रहा सप्ताह का पहला दिन। अल्लसुबह झारखंड के चौपारन में बिहार जा रही बस दुर्घटना में 11 की मौत हो गयी। दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गये। कटिहार के फलका थाना क्षेत्र में बस और बाइक की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गयी। ग्रामीणों ने घंटों स्टेट हाईवे को जाम कर दिया।

कटिहार जिले के फलका थाना क्षेत्र के फलका-गेड़ाबाड़ी पथ पर भरसिया गांव के समीप गेड़ाबाड़ी की ओर जा रही तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार दो युवकों को ठोकर मार दी। घटना में बाइक चालक की मौके पर मौत हो गयी। वहीं बाइक पर बैठा दूसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से प्राथमिक उपचार के लिए कोढ़ा पीएचसी ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी युवक की नाजुक हालत देख सदर अस्पताल रेफर कर दिया। अस्पताल जाने के दौरान जख्मी युवक की भी मौत हो गई।

- Advertisement -

यह भी पढ़ेंः बिहार के 8 जिलों में पथों के निर्माण को 369.96 करोड़ मंजूर

घटना के कारण ग्रामीणों ने फलका-गेड़ाबाड़ी सड़क को तकरीबन तीन घंटे तक जाम कर दिया। लोग मुआवजे की मांग कर रहे थे। घटना की सूचना पाकर फलका पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। शव को कब्जे में ले वाहन को जब्त कर ग्रामीणों को काफी समझा-बुझा कर जाम हटाया। बस चालक घटना के बाद फरार बताया जाता है।

यह भी पढ़ेंः देशभक्ति की नहीं, सिर्फ सलमान खान की कहानी है भारत

जानकारी के अनुसार फलका थाना क्षेत्र के भरसिया बबंबाड़ी निवासी मोहम्मद आशिफ (उम्र-20 वर्ष) एवं मोहम्मद ब्रजहाँ (उम्र-18वर्ष) दोनों बाइक से गेड़ाबाड़ी की ओर जा रहे थे। तभी फलका की ओर से आ रही तेज रफ्तार बस ने भरसिया उत्क्रमित मध्य विद्यालय समीप बाइक में पीछे से ठोकर मार दी। ठोकर लगने के कारण बाइक चालक मोहम्मद आशिफ की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। वहीं बाइक पर पीछे बैठे मोहम्मद ब्रजहाँ गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी को स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से प्राथमिक उपचार के लीये कोढ़ा पीएचसी लाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी की हालत नाजुक देख सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही जख्मी युवक की भी मौत हो गयी।

यह भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव के बाद राजनीतिक परिवर्तन का दौर

यह भी पढ़ेंः बिहार के 5 शहरों में वायु गुणवत्ता जांच केंद्र खोले जायेंगेः सुमो

यह भी पढ़ेंः सरकार की नीतियों से वितीय प्रबंधन में नंबर एक बना बिहार

यह भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर के सरैया में ट्रक से टकराई कार,  3 की मौत

- Advertisement -