कोलकाता। बंगाल में अंतिम चरण के चुनाव में भी हिंसा नहीं थमी। सुरक्षा के व्यापक तामझाम के बावजूद बंगाल में आठवें चरण का मतदान भी शांतिपूर्ण नहीं रहा। जगह-जगह हिंसक वारदात हुई। कल रात से बीरभूम, मुर्शिदाबाद और मालदा में चल रही मारपीट, बमबाजी में सीपीएम के एक कार्यकर्ता की मौत हुई। इसके अलावा खबर लिखने तक कम से कम भाजपा, कांग्रेस और सीपीएम के एक सौ लोग बुरी तरह घायल हुए हैं। इसके अलावा 7 भाजपा उम्मीदवारों पर हमले हुए। उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ की गयी।
अंतिम चरण में मुर्शिदाबाद, बीरभूम, कोलकाता और मालदा की 35 सीटों पर मतदान हुआ। कल रात मुर्शिदाबाद के डोमकल विधानसभा के शाहबाजपुर गांव में तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार, रफीकुल इस्लाम लोगों में रुपये और हथियार बांट रहे थे। यह खबर मिलते ही गांव वालों ने रोकने की कोशिश की। आरोप है कि उम्मीदवार ने माकपा के समर्थकों पर गाड़ी चला दी, जिससे घटनास्थल पर ही अब्दुल कादिर मंडल सीपीएम नेता की मौत हो गई। बाकी बुरी तरह घायल हुए हैं। आज सुबह चुनाव शुरू होते ही मुर्शिदाबाद के डोमकल, मुर्शिदाबाद के विभिन्न मतदान केंद्रों में तृणमूल और संयुक्त मोर्चा के समर्थकों के बीच मारपीट, बमबाजी हुई है। इस चरण में सबसे ज्यादा अशांत रहा बीरभूम। बीरभूम के तृणमूल नेता अणुव्रत मंडल की नजरबंदी के बावजूद सुबह से नानूर, लालपुर, बोलपुर, इलमबाजार, मयूरेश्वर, दमन पुर गांव के 29 नंबर बूथ पर दिनभर हमले होते रहे। यहां के बीजेपी उम्मीदवार अनिर्बन गांगुली सुबह इलमबाजार के बूथ पर पहुंचे तो तृणमूल के लोगों ने उन पर हमला किया। गाड़ी में तोड़फोड़ की। उम्मीदवार को इलाका छोड़कर भागना पड़ा। अनिर्बन का कहना है कि यहां तृणमूल के गुंडे भाजपा के लोगों को वोट देने से रोक रहे थे, इसीलिए उन्हें जब वोट दिलाने घटनास्थल पर पहुंचे तो तृणमूल के लोगों ने बांस-लाठी से हमला बोल दिया।
दमनपुर गांव में भी हमला हुआ। दमनपुर गांव में उम्मीदवार को गाड़ी घुमा कर भागना पड़ा। इसके बाद दोनों पक्ष के लोगों में व्यापक मारपीट शुरू हुई। आपसी लड़ाई में कम से कम दोनों पक्षों के 15 लोगों के सर फट गये। पुलिस के सामने ही दोनों पक्ष के लोगों ने बांस-लाठी-कटारी लेकर एक दूसरे पर हमला करना शुरू कर दिया। इसके बाद घटनास्थल पर पहुंचकर सुरक्षा बलों को लाठीचार्ज करना पड़ा। बीरभूम की 11 सीट के लिए 264 कंपनी केंद्रीय सुरक्षा बल रहने के बावजूद दोनों पक्षों में मारपीट हुई। विभिन्न स्थानों से एक सौ से ज्यादा बम बरामद किये गये।
बंगाल में आज अंतिम चरण में 35 सीटों पर मतदान हुआ। कोलकाता के रवीन्द्र सरणी में भाजपा उम्मीदवार मीना पुरोहित की गाड़ी को टार्गेट कर बम फेंके गए। मीना पुरोहित ने कहा कि मुझे और मतदाताओं को डराने की तृणमूल की कोशिश कामयाब नहीं होगी। जोड़ासांको सीट पर ही महाजाति सदन के पास भी बमबाजी हुई। घटनास्थल पर विशाल पुलिस वाहिनी की तैनाती की गयी। भाजपा और तृणमूल कांग्रेस ने एक-दूसरे पर आरोप घटना का आरोप लगाया।
बीरभूम जिले में 30 मिनट देरी से मतदान शुरू हुआ। शीतलकूची में तृणमूल उम्मीदवार के साथ चुनाव आयोग के अधिकारियों की झड़प हुई। मिठुन चक्रवर्ती ने काशीपुर-बेलगछिया सीट पर अपना वोट डाला। मानिकतल्ला में 56 नंबर बूथ पर भाजपा के बूथ एजेंट का परिचय पत्र फाड़ने का तृणमूल पर आरोप लगाया गया। भाजपा ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करायी है। काशीपुर-बेलगछिय़ा के तृणमूल उम्मीदवार अतीन घोष ने आरोप लगाया कि उन्हें बूथ में प्रवेश करने से रोका गया। चौरंगी से टीएमसी उम्मीदवार नयना बंद्योपाध्याय ने केंद्रीय सुरक्षा बलों पर बूथ में न घुसने देने का आरोप लगाया।
इधर राज्यपाल जगदीप धनखड़ और उनकी पत्नी ने 11 बजे चौरंगी विधानसभा सीट अन्तर्गत राजभवन के समीप प्रिंसिपल एकाउंटेंट जेनरल कार्यालय में बने बूथ पर मतदान किया। लाभपुर का भाजपा एजेंट लापता हो गया है। घर से बूथ पर ड्यूटी के लिए निकलने के बाद से ही गायब है। इस बीच पूर्व टीएमसी विधायक गौरी शंकर दत्त की कोरोना से मौत। मार्च में उन्होंने भाजपा का दामन थामा था।
ममता बनर्जी ने मतगणना के एक दिन पहले अपने निवास TMC उम्मीदवारों की बैठक पर बुलाई है। वह सबसे रिपोर्ट लेंगी। वीरभूम में अणुव्रत मंडल के गढ़ में भाजपाकर्मियों के घर तोड़े गए। भाजपा ने आरोप राज्य पुलिस पर लगाया है। मानिकचक की तृणमूल उम्मीदवार सावित्री मित्र कोरोना संक्रमित होकर अस्पताल में भर्ती हैं। उनके क्षेत्र में आज मतदान हुआ।
जोड़ासांको की भाजपा उम्मीदवार मीना पुरोहित की गाड़ी पर बम फेंकने के मामले में पुलिस एक युवक को पकड़कर थाने ले गयी। वोटिंग के दौरान बेलेघाटा बना रणक्षेत्र। भाजपा समर्थकों की हॉकी स्टीक औऱ लाठियों से पिटाई। महिलाओं को भी लगी चोट। फेंकी गई बोतलें। मयुरेश्वर में भाजपा प्रार्थी के भाई को पीटा गया। नाक फटा, आरोप तृणमूल पर। मानिकतल्ला भी बना रणक्षेत्र। पुलिस के सामने हंगामा, भाजपा प्रार्थी कल्याण चौबे का घेराव, प्रतिद्वन्दी साधन पांडे बोले- भाजपा का कोई कार्यकर्ता इतना खराब नहीं, लेकिन खिलाड़ी रहे भाजपा प्रार्थी कल्याण चौबे कर रहे बदमाशी। इंटाली की भाजपा प्रार्थी प्रियंका टिबड़ेवाल ने राज्य पुलिस पर लगाया उनका पीछा करने का आरोप।
यह भी पढ़ेंः बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में गोली लगने से 5 की मौत(Opens in a new browser tab)
मुर्शिदाबाद में कार की टक्कर में CPI कार्यकर्ता की मौत, 2 घायल, पार्टी ने TMC को घेरा। नानूर में भाजपा प्रार्थी तारकेश्वर साहा की गाड़ी पर हमला, आरोप तृणमूल पर। अधीर चौधरी ने आयोग और सुरक्षा वाहिनी की व्यवस्था को सराहा, कहा- तृणमूल और राज्य प्रशासन की साठगांठ नहीं होगी कामयाब।