NAWADA: शराब माफिया ने होमगार्ड जवान को कुचल कर मार डाला

0
155

गार्ड ऑफ ऑनर के साथ शहीद जवान की अंतिम विदाई

नवादा। राष्ट्रीय उच्च पद संख्या 31पर नवादा बाईपास के सद्भावना चौक के निकट शनिवार तड़के शराब माफिया ने शराब भरे वाहन से कुचल कर कौशल चौधरी  नामक  होमगार्ड जवान की हत्या कर दी और वाहन लेकर फरार हो गये। थानाध्यक्ष अंजनी कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि तीन वाहनों में भर कर झारखंड से शराब लायी जा रही है। सूचना के आधार पर सद्भावना चौक पर वाहन जांच शुरू की गई। वाहन जांच के दौरान शराब लदे एक अल्टो को पुलिस ने पकड़ लिया। वहीं शराब भरे दूसरा वाहन होमगार्ड जवान को कुचलते भाग निकला। जिला प्रशासन ने गार्ड आफ आनर के साथ होमगार्ड को अंतिम विदाई दी। पकड़ा गया शराब माफिया ने कई सफेदपोशों के नाम बताये हैं।

वाहन की चपेट में आकर होमगार्ड जवान की मौके पर ही मौत हो गई। नवादा जिले में शराब माफिया का दबदबा इस कदर बढ़ चुका है कि पुलिस प्रशासन भी रोकने में नाकामयाब साबित हो रहा है। हालांकि बरामद अल्टो में भारी मात्रा में रखी शराब से यह पता चलता है कि शराब माफिया निर्बाध रूप से अपने धंधे में मशगूल हैं। अल्टो चालक शमशेर ने बताया कि वह महीनों से झारखंड से शराब लाकर नवादा सहित कई जिलों में बेचा करता है। पुलिस उससे गहराई से पूछताछ कर रही है।

- Advertisement -

नवादा समाहरणालय में  गार्ड ऑफ ऑनर के साथ शराब माफिया द्वारा ड्यूटी के दौरान शहीद किए गए होमगार्ड जवान कौशल चौधरी को भावभीनी विदाई दी गई। डीएम कौशल कुमार के नेतृत्व में अधिकारियों ने पुष्प  प्रदान कर मातमी धुन के साथ गार्ड ऑफ ऑनर देकर शहीद जवान कौशल चौधरी को अंतिम विदाई दी। डीएम कौशल कुमार ने कहा कि कर्तव्य की बलिवेदी पर शहीद जवान के जज्बे की जितनी भी तारीफ की जाए कम है। यह बेहतर प्रशासन की एक मिसाल है।

उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर इस शहीद जवान की शहादत बेकार नहीं जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन से जो भी हो सकेगा, हर संभव हर स्तर की मदद की जाएगी। मदद के लिए बड़ी राशि के लिए राज्य सरकार से अनुशंसा की जाएगी, ताकि मृतक के परिजनों को आर्थिक समस्याओं से निजात दिलाई जा सके।

जान जोखिम में डाल एसआई ने जब्त की हजारों लीटर शराब

नवादा जिले के नरहट थाने में पदस्थापित एसआई चंचल कुमार ने शनिवार की दोपहर जान जोखिम में डालकर कार में लदी  हजारों लीटर शराब जप्त करने के साथ ही झारखंड के चर्चित शराब माफिया अनिल यादव को गिरफ्तार कर लिया। शराब रांची से बिहारशरीफ ले जायी जा रही थी। उन्होंने इस धंधे में शामिल कई सफेदपोश लोगों का भी नाम बताया है। जांच  के लिए पुलिस उन सफेदपोशों का नाम अभी गुप्त रख रही है।

एसआई चंचल कुमार ने बताया कि जब वह गश्त पर थे तो एक अल्टो कार रफ्तार में भागी जा रही थी। जब उसे रुकने का इशारा किया तो कार और भी तेजी से भागने लगी। मीलों दूर खदेड़ कर कार को जप्त किया, जिसमें हजारों लीटर शराब रखी थी। कार में बैठा शराब माफिया अनिल यादव भी गिरफ्तार कर लिया गया। अनिल यादव ने बताया कि शराबबंदी के बाद बिहार में अवैध रूप से कारोबार का उसका एक बड़ा नेटवर्क काम कर रहा है। उसने कई सफेदपोशों का भी नाम बताया है। जांच के बाद ही वैसे लोगों के नामों का खुलासा किया जायेगा।

यह भी पढ़ेंः वामपंथियों से घिन थी ममता को, अब उनके साथ क्या सलूक करेंगी

- Advertisement -